*देव भूमि ऋषिकेश के खिलाड़ियों ने डॉ भीमराव अंबेडकर का दुग्धाभिषेक कर चलाया त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान*
देव भूमि जे के न्यूज -ऋषिकेश –
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह के साथ बाबा साहेब की जयंती मनाई कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर देव भूमि ऋषिकेश के खिलाड़ियों ने रेलवे रोड पर स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब का दुग्धाभिषेक एवम माल्यार्पण किया साथ ही शहीद मनीष थापा का भी दुग्धाभिषेक कर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों ने त्रिवेणी घाट स्नान करने आए श्रद्धालुओं द्वारा प्लास्टिक,कपड़े, और अन्य प्रकार की गंदगी छोड़कर गए उसको मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर सफा किया गया और श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि स्वच्छता का पूर्ण रूप से ध्यान दे।
इस मौके पर कोच शिवानी गुप्ता, कोच विपिन डोगरा, सान्या, प्रिया वर्मा,दिव्यता,सलोनी,सोनाक्षी,श्रेया,शिवानी, तनिष्का , कृष्णा,सार्थक,अंशिका, वंशिका,दीपिका, शिवानी नवाडी, साइमन,वीर,दीक्षा,आदित्य, अंशुमन रावत मौजूद रहे।