ऋषिकेशक्राइम

*70.72 ग्राम स्मैक सहित बरेली का तस्कर गिरफ्तार*

देव भूमि जे के न्यूज,मुनिकीरेती दिनांक 12-12-2023,जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक द्रव्यों एवं मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम व मादक द्रव्यों एवं मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी , क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में थाना मुनिकीरेती व सीआईयू की सयुक्त टीम का गठन किया गया । दिनांक 11-12-2023 को गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए अभि0 शमशाद पुत्र सब्बीर निवासी- विधोलिया थाना सी0बी0गंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष को खारास्रोत बाईपास पुल से गिरफ्तार किया गया। अभि0 शमशाद के कब्जे से कुल 70.72 ग्राम स्मैक, एक इलैक्ट्रानिक तराजू, 1600/-रूपये नगद बरामद हुये। अभि0 शमशाद उपरोक्त के विरूद्व धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभि0 को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभि0-
शमशाद पुत्र सब्बीर निवासी- विधोलिया थाना सी0बी0गंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष।
*बरामदगी-
1- 70.72 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 10,00,000/-रूपये।
2- एक इलैक्ट्रानिक तराजू।
3- 1600/–रूपये नगद।
*पुलिस टीम –
1- रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती।
2- उ0नि0 ओमकान्त भूषण प्रभारी सीआईयू जनपद टिहरी गढ़वाल।
3- उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी कैलाशगेट थाना मुनिकीरेती।
4- हे0का0 माया सिंह थाना मुनिकीरेती।
5- हे0का0 विकास सैनी सीआईयू।
6- का0 आशीष नेगी सीआईयू।
7- का0 रविन्द्र नेगी सीआईयू।
8- का0 नजाकत अली सीआईयू।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *