ऋषिकेश

*ऋषिकेश – प्रतीक कालिया के नेतृत्व में व्यापारियों ने शहर में व्याप्त समस्याओं के समाधान हेतु नगर आयुक्त से की मुलाकात*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 20 दिसंबर 2023- शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात की। नगर आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में समस्याओं का जनहित में जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की। नगर निगम में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयोग से मुलाकात कर जनहित में तमाम समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत करते हुए ज्ञापन सौपा। जिसमें व्यापारियों ने बढ़ती ठंड के चलते शहर में जगह-जगह अलाव और बेघरों के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था करने की मांग की। इसी के साथ नगर के मुख्य मार्ग में घूम रहे आवारा पशुओं को शिफ्ट करने और आस्था पथ पर लाइट की व्यवस्था करने के लिए भी कहा। मानसून के बाद त्रिवेणी घाट पर इकट्ठे हुए मलबे को हटाने व नगर के विभिन्न बाजारों में बने शौचायलयों का रखरखाव एवं प्रतिदिन साफ-सफाई की व्यवस्था करने की मांग की क्योंकि इन शौचायलयों में इतनी दुर्गंध और इतनी गंदगी है कि कि वहां पर शौच जाना तो बहुत दूर है आसपास खड़े होना भी बहुत मुश्किल है। महामंत्री प्रतीक कालिया ने बताया कि जितनी भी मांग नगर आयुक्त से की गई वह सब जनहित से जुड़ी हैं। यदि नगर आयुक्त ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो व्यापारी नगर आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन सौपने वालों में सुभाष कोहली,गोविन्द अग्रवाल,श्रवण कुमार,वीरेन्द्र भारद्वाज,,पंकज कोहली,पार्षद प्रदीप कोहली,अतुल शर्मा,प्रिंस मनचंदा, अविनाश भारद्वाज, आदि उपस्थित थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *