उत्तराखंडऋषिकेशस्वास्थ्य

*वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा रानी पोखरी में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 23/12/2023-

लंबर दार फार्म रानी पोखरी में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के सौजन्य से एक विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आंख,कान,गला , आर्थो, जनरल फिजिशियन, नेत्र चिकित्सक के डॉक्टर्स ने निःशुल्क जांच कर दवा दी।
सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। पुरषोत्तम डिग्नोजिस्ट एवम् डा लाल पैथ लैब की ओर से रक्त जांच की गई। इस पूरे शिविर की कमान डाक्टर मोनिका पठानिया एम्स द्वारा संचालित की गई। डाक्टर मोनिका द्वारा डायबिटीज के विषय में विशेष टिप्स भी दिए गए। लायंस क्लब डोईवाला ने भी शिविर को स्पॉन्सर किया।

नरेन्द्र सिंह चौहान द्वारा शिविर की व्यवस्था सुचारू रूप से की गई। वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा इस तरह के शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य जागरूकता के लिए विशेष आभियान चलाया जा रहा है।O n g c के डीजीएम बी एस बिष्ट द्वारा नि:शुल्क दवा वितरित की गई।लगभग 300व्यक्तियों ने जॉच कराकर शिविर का लाभ उठाया।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के प्रमोद कुमार जैन अध्यक्ष, एस पी अग्रवाल महासचिव, कमल सिंह राणा वरिष्ठ समाजसेवी, हरीश ढींगरा, सत्येन्द्र कुमार शर्मा, के जी गोयल, श्याम सिंह, नरेन्द्र दीक्षित, नरेश गर्ग, हरीश तोमर, चंद्र पाल सिंह, बल राम बिष्ट, अशोक चौहान, ग्राम प्रधान सुधीर रातुरी, लाइन क्लब अध्यक्ष दीपांतर बागरी , डा विजय गुप्ता, ए पी भारद्वाज,डा अवनीश सिंह, डा विवेक सिंह, श्रीमती मालती चौहान उपस्थित रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *