ऋषिकेश

*नेत्रदान टीम ने कराया दोहरा नेत्रदान-चार लोगों की जिंदगियां होगी रोशन*

देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश 23/12/2023-नेत्रदान महादान अभियान हरिद्वार ऋषिकेश आसपास के नगरों में भी काफी सक्रिय हो रहा है।सोशल मीडिया पर निरंतर प्रचार प्रसार के चलते आसपास के लोग भी जानकारी भी मांगते रहते हैं लेकिन पर्याप्त जानकारी न मिलने पर इस पवित्र कार्य से वंचित रह जाते हैं।

लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के कोषाध्यक्ष धीरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि गत शुक्रवार कोटद्वार निवासी श्रीमती सुदेश भाटिया का निधन हो गया था।अपनी माता की नेत्रदान की इच्छा पूरी करने के लिए उनके पुत्र मनोज व अनिल ने कई जगह कोशिश की लेकिन सफलता नहीं नहीं मिली। तत्पश्चात उन्होंने थक-हारकर श्री महेश भाटिया के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु अग्रवाल से संपर्क किया। अग्रवाल जो नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश की टीम से परिचित थे,ने नेत्रदान कार्यकर्ता व क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन गोपाल नारंग को सूचित किया ।श्री नारंग ने समयसीमा की बाध्यता देखते हुए तुरंत निर्मल आई इंस्टीट्यूट की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम में डॉक्टर किरन व मकरेंदू को कोटद्वार रवाना किया, जहां टीम ने स्वर्गीय श्रीमती सुदेश जी के दोनों कोनिया सुरक्षित प्राप्त कर लिये । संयोग वश इसी बीच उनके पड़ोस में ही अशोक भाटिया के निधन पर दुःख प्रकट करने महेश भाटिया पहुंचे व उनके भतीजे दक्ष व अक्षय से स्व श्रीमती सुदेश के नेत्रदान की चर्चा करने पर इस परिवार ने भी इस पवित्र कार्य में सहयोग की इच्छा की। इस प्रकार दुसरा नेत्रदान हुआ। नेत्र दान की समर्पित टीम को दोहरी सफलता मिलने पर बाबु आत्म प्रकाश कोचर, संदीप,दलजीत सिंह,जितेंद्र भोला, मुकेश बतरा ने टीम की सराहना की व परिवारों को साधुवाद दिया । नेत्र दान महादान हरिद्वार ऋषिकेश प्रमुख रामशरण चावला ने बताया कि टीम द्वारा कोटद्वार निवासी सुरज प्रकाश उप्पल के नेत्रदान भी जनवरी 2016 में कराएं जा चुके हैं।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *