उत्तराखंड

*हरिद्वार -11वीं श्री जगन्नाथ यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास से निकाली गई*

देव भूमि जे के न्यूज,24/12/2023-हरिद्वार 11वीं श्री जगन्नाथ यात्रा बड़े ही हषोॅलास से निकाली गई जय रथ यात्रा परम पूज्य गोलोक वासी श्री भक्ति योग महाराज जी ने 2011 से आरम्भ करी थी उसके बाद से निरन्तर रथ यात्रा निकाली जा रही है इस रथ यात्रा से पूर्व दो बार हरिद्वार में हरी नाम संकीर्तन किया गया और आज इसका शुभारंभ मधुबन आश्रम ऋषिकेश के अध्यक्ष श्री परमानंद दास जी महाराज और स्थानीय निवासियों ने रथ के आगे झाड़ू लगाकर संयुक्त रूप से किया यात्रा को सफल बनाने में अनेक संस्थाओं व्यापारी प्रतिष्ठानओं मीडिया पुलिस प्रशासन का विशेष रूप से सहयोग रहा जगह-जगह रथ यात्रा का पुष्प वर्षा व जलपान से स्वागत किया गया रथ यात्रा का समापन देवपुरा चौक में हुआ और उसके बाद भारत सेवा आश्रम संघ में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया आज की रथ यात्रा में मुख्य रूप से हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग जी शहर कोतवाल श्रीमती भावना कैंथोला कैलाश केशवानी , संजय मोदी विनय सिंघल ,जी अमित नाथ जी रविकांत , अनिल सिंघल आशीष बंसल दिनेश कुकरेजा जी गौरव अरोड़ा जॉनी अरोड़ा जी महेश पंजवानी जी गिरीश सहगल जी बिश्नोई दुग्ध भंडार पंजाब दुग्ध भंडार ओम साइ ट्रैवल्स वैभव इंटरप्राइजेज मित्तल मशीनरी बालाजी आयरन स्टोर पंकज , गणेश ज्वेलर्स, पूनम हैंडलूम अरोड़ा वेजिटेबल्स रवि धीगरा व हर्ष कौशल जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति हरिद्वार शामिल हुए।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *