ऋषिकेश

*सशक्त भू -कानून के मुद्दे पर कांग्रेसी हुए मुखर-एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 28/12/2023-सशक्त भू कानून एवं उद्योग धंधो में 70% स्थायी निवासियो की भागेदारी के संबंध में महामहिम राज्यपाल देहरादून उत्तराखंड को उपजिलाधिकारी ऋषिकेश द्वारा ज्ञापन दिया गया, इस संबंध में महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश के अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा की पूर्व की त्रिवेंद्र रावत सरकार द्वारा जो जमीदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम कानून में संशोधन कर जो आत्मघाती निर्णय लिया जिसके तहत बाहरी लोगों को बिना किसी सीमा के खुली छूट के रास्ते खोले गए वह उत्तराखंड के लिए विनाश का रास्ता खुला है, उसी के तहत आज जो उत्तराखंड की जमीनों की खरीद फरोख्त की जा रही है वह बहुत ही चिंतनीय विषय है।
महंत विनय सारस्वत एवं वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा ने कहा की उत्तराखंड के उद्योगों धंधों में यहां के स्थानीय नौजवानों को 70% रोजगार दिया जाय, आज ऋषिकेश एम्स जैसे बड़े संस्थान में बाहरी लोगों की संख्या स्थानीय नौजवानो से कहीं अधिक है आज चाहे किसी भी संस्थान या उपक्रम में देखें तो बाहरी लोगों को स्थानीय से अधिक तरजीह दी जा रही है जो स्थानीय लोगो के साथ अन्याय के समान है जो व्यवस्था कांग्रेस की प्रथम निर्वाचित सरकार ने बनाई थी उक्त दोनों मांगों के संबंध में हम समस्त कांग्रेसजन आपसे मांग करते हैं कि उत्तराखंड में भूमि को बचाने के लिए एक सशक्त कानून बनाया जाए ताकि उत्तराखंड की भोली भाली जनता की जमीन बड़े बड़े धन्ना सेठों से बच सके।
इस मौके पर महंत विनय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, सतीश शर्मा, अरविंद जैन, नीलम तिवारी,चंदन सिंह पंवार, विमला रावत, नि. पार्षद भगवान सिंह पंवार, जगत नेगी, शकुंतला शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, संगठन महामन्त्री ऋषि सिंघल, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, बी.एस. पयाल, मंडलम अध्यक्ष सचवीर भण्डारी, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, निर्मला कुमाई, प्रदेश सचिव आईटी बृज बहुगुणा , विक्रम भंडारी, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, मधु मिश्रा, उमा ओबराय, सावित्री देवी, प्रवीण जाटव, परमेश्वर राजभर, किशोर गौड़, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, विनोद रतूड़ी, राम कुमार बतालिया, जतिन जाटव, संजय भरद्वाज, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा, नटवर श्याम, अशोक कुमार, ओम सिंह पवार,गब्बर केंतुरा, गौरव अग्रवाल, सूरज विश्नोई, आदि मौजूद थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *