*नाबालिक लड़की के साथ हुई बलात्कार के विरोध में आक्रोशित ऋषिकेश महानगर कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार का किया पुतला दहन*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,31/12/2023-
महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम तिवारी ने कहा कि चम्पावत में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष कमल रावत द्वारा एक नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म की घटना पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को धता बताते हुए आज उत्तराखंड में होने वाले अधिकत्तर मामलोें में भाजपा के नेता एवं उनके कार्यकर्ता संलिप्त पाये जा रहे हैं। अखबारों में प्रकाशित खबरों के अनुसार पुलिस द्वारा भी पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कराने में आनाकानी की गई है इससे साफ जाहिर है कि पुलिस प्रशासन भी भाजपा के नेताओं के दबाव में काम कर रही है। 8 घंटे के लंबे इंतजार और भारी जद्दोजहद के बाद अन्त्तोगत्वा भारी जन दबाव के चलते गंभीर धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आखिर यह सब जुल्म उत्तराखंड की नारी कब तक सहती रहेगी।
अगर भाजपा सरकार ने पहले हुए इन कुकृत्यों पर कठोर सजा दिलाने का प्रयास किया होता तो इन घटनाओं की बार-बार पुनरावृत्ति नहीं होती l
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजय पाल रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश में भाजपा शासन में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार एवं बलात्कार की घटनाओं में लगातार बृद्वि हो रही है जो उत्तराखंडियो के लिए कलंकित करने वाला विषय है हमारे खूबसूरत प्रदेश उत्तराखंड में आज जो कुछ घटित हो रहा है उसको देख कर बहुत दुख होता है यह भी कहा कि अभी हाल ही में नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में उत्तराखंड में 1 वर्ष यानी की 2022-23 में 907 बच्चियों के साथ दुष्कर्म और 778 बच्चियों के अपहरण के चौंका देने वाले आंकड़े जारी किए थे ऐसा कुछ इस शांत प्रदेश में होने की कभी कल्पना भी नहीं की थी ।
आदर्श नगर ब्लॉक अध्यक्ष, राज्य आंदोलनकारी रुकम पोखरियाल व संगठन महामन्त्री ऋषि सिंघल ने कहा की इससे पहले भाजपा के पूर्व दायित्व धारी विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य द्वारा ऋषिकेश के वनांतरा रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी की नृशंश हत्या की गई लेकिन पुलिस और प्रशासन आज तक अंकिता की हत्या के मुख्य कारण वीआईपी का नाम उजागर करने में भी नाकाम साबित हुई जिसमें पुलिस की मंशा पर भी कई सवाल खड़े होते हैं इसके साथ ही वनांतरा रिसॉर्ट के जिस कमरे में अंकिता रहती थी उस कमरे को बुलडोजर से तुड़वा दिया गया, जिसमें जो सबूत मिल सकते थे वह भी दूषित राजनीति की भेंट चढ़ कर खत्म हो गये, इसीलिए इन संगीन घटनाओं की पुनरावृति बार-बार हो रही है l
आज भाजपा सरकार के पुतला दहन करने वालों में मदन मोहन शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट,ललित मोहन मिश्र, सुधीर राय श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, प्रदीप जैन, संगठन महामन्त्री ऋषि सिंघल, पार्षद भगवान सिंह पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष रुकम पोखरियाल, मंडलम अध्यक्ष मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, विक्रम भंडारी, प्यारेलाल जुगरान, राजेंद्र कोठारी, अशोक शर्मा, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, राम कुमार बतालिया, बब्लू, जतिन जाटव, संजय भारद्वाज, प्रवीण जाटव, नटवर श्याम, विनोद रतूड़ी, हरि सिंह नेगी, गौरव अग्रवाल, सूरज, आदित्य झा आदि मौजूद थे.