*साकेतवासी संत नागा बाबा सुंदर दास जी की सातवी पुण्यतिथि सौहार्द पूर्वक मनाई गई*
देवभूमि जेके न्यूज शीशम झाड़ी ऋषिकेश 8 जनवरी 2023- शीशम झाड़ी स्थित मां गंगा के पावन तट पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष साकेतवासी संत नागा बाबा सुंदर दास जी की सातवी पुण्यतिथि सौहार्द पूर्वक मनाई गई।
पुण्यतिथि के अवसर पर पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना, हनुमान जी के भजन कीर्तन एवं संत भंडारे के साथ ही संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर एक संत सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता माधव दास जी महाराज मौनी बाबा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख संतों में देसी गौ रक्षाशाला के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर ईश्वर दास जी महाराज ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नागा बाबा के विषय में बताते हुए कहा की शीशम झाड़ी में इस पंचमुखी हनुमान मंदिर का स्थापना कर नागा बाबा जी हनुमत भजन में लगे रहते थे। उन्होंने मानव समाज को हनुमान जी की भक्ति और ईश्वरीय ज्ञान से जोड़ा, संस्कारों से जोड़ा आज उनकी पुण्यतिथि पर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
मौनी बाबा माधव दास जी महाराज ने लोगों को बताया की नागा बाबा सुंदर दास जी महाराज का जीवन हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। उनके बताए हुए मार्ग पर हम चलने का प्रयास करते रहेंगे। आज उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौनी बाबा माधव दास जी महाराज, पुजारी कृष्ण गोपाल जी महाराज, मोनू पुजारी, बसंत कुमार जिंदल ,आनंद जिंदल ,भूपेंद्र चौधरी, सोनू शर्मा, सतवीर चौधरी, शीशपाल चौधरी ,कृष्णा चौहान, एवं दूर दराज से आए नागा बाबा के भक्त उपस्थित थे।