*एचएसवाईएस जौलीग्रांट के पांच शिक्षक ‘अंतर्राष्ट्रीय योग सम्मान पुरस्कार’ से सम्मानित*
देव भूमि जे के न्यूज- 13-JAN-24
डोईवाला- अंतर्राष्ट्रीय योग चिकित्सक संघ की ओर से हिमालयन स्कूल ऑफ योगा साइंसेस (एचएसवाईएस) जौलीग्रांट के पांच शिक्षकों को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग सम्मान पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। कानपुर में आयोजित समारोह में शिक्षकों को विभिन्न वर्गों में सम्मान प्रदान किया गया।
स्वामी राम हिमालयन विश्विविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट में संस्थापित योग कॉलेज के पांच शिक्षकों डॉ.अजय दूबे, डॉ.सोमलता झा, डॉ.रामनारायण मिश्र, राहुल बलूनी व डॉ.अंकित शर्मा ने विभिन्न वर्गों में पुरस्कार प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग चिकित्सक संघ की ओर से पुरस्कार देकर अंलकृत किया गया। शिक्षकों की इस उपलब्धि से योग-विज्ञान कॉलेज (एचवाईएस) में उत्साह का माहौल है। कानुपर में आयोजित समारोह में एचवाईएस सहित देश-दुनिया के करीब 200 योग शिक्षकों को प्रशस्सित पत्र देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सम्मानित समस्त शिक्षकों को शुभकामनाएं दी गई हैं। हैं।
*हिमालयन स्कूल ऑफ योगा साइंसेस (एचएसवाईएस) की सम्मानित शिक्षक-
डॉ.अजय दूबे- महर्षि अत्रैय योग सम्मान
डॉ.सोमलता झा- मां गार्गी योग सम्मान
डॉ.रामनारायण मिश्र- महर्षि जमदग्नि योग सम्मान
राहुल बलूनी- गुरु नानक देव योग सम्मान
डॉ.अंकित शर्मा- बेस्ट योगा रिसर्चर सम्मान