ऋषिकेशक्राइम

*ऋषिकेश -01किलो चरस के साथ एक तस्कर कार सहित गिरफ्तार*

देव भूमि जे के न्यूज, मुनि की रेती 13/01/2024-

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत थाना मुनि की रेती व एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स एसटीएफ की ड्रग्स के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही ,पकड़े गये नशा तस्कर से एक किलोग्राम चरस बरामद.उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत नवनीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेशनुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल जे0आर0 जोशी व क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर श्रीमती अस्मिता ममगाईं के निर्देशन पर थाना मुनि की रेती व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के द्वारा थाना मुनि की रेती क्षेत्र के शिवपुरी चौकी क्षेत्र से चेकिंग अभियान में आज दिनांक 13.01.24 को अभियुक्त प्रकाश ठाकुर पुत्र रतन ठाकुर निवासी उर्गम चमोली से 1.010 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। जिसके द्वारा अपने निजी वाहन कार वेगन आर UK08AU 4209 के साथ तस्करी की जा रही थी। जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह चरस उर्गाम गांव से अलग अलग लोगों से इकठ्ठा कर लेकर आया था। अभि0 से पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है। जिन पर कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त से बरामदा चरस के संबंध में थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं0 : 07/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा
*बरामदगी का विवरण-
1. 1.010 किलोग्राम चरस
2. UK08AU 4209 कार वैगन आर।

*पुलिस टीम-
1.उपनिरीक्षक मनोज ममगांई चौकी प्रभारी शिवपुरी।
2.उपनिरी0 सत्येन्द्र नेगी STF ADTF उत्तराखंड।
3.हे0का0 अजय राज
4.का0 मनीष चौधरी

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *