*विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष बने श्रीराम तपस्थली ब्रह्मपुरी के महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास जी महाराज*
देव भूमि जे के न्यूज,14/01/2024-ऋषिकेश- तीर्थ नगरी के प्रमुख धर्माचार्यों के संगठन विरक्त वैष्णव मंडल समिति ने महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज को समिति का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना है।
स्वामी रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव के अवसर पर श्री रामानंद संत सेवा आश्रम आनंद में आयोजित सम्मेलन में श्रीराम तपस्थली ब्रह्मपुरी के महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज को विरक्त वैष्णव मंडल मंडल समिति का अध्यक्ष चुना गया। महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज ने कहा कि स्वामी दयाराम दास महाराज की श्री राम जन्मभूमि आंदोलन ही नहीं बल्कि सनातन धर्म, गोरक्षा को लेकर हुए आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। समूचे देश में वह सनातन धर्म का सक्रिय रूप से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि और ऋषि मुनियों की तपोस्थली है। इसका आध्यात्मिक स्वरूप बनाए रखने के लिए वह सक्रिय रूप से पहल करेंगे। तीर्थ क्षेत्रों में मांस मदिरा की बिक्री को लेकर की संत समाज चिंतित है। इसे लेकर शासन से वार्ता की जाएगी। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की कि उत्तराखंड के मठ, मंदिर और आश्रम के संरक्षण के लिए सरकार कठोर कदम उठाए। यहां की धार्मिक संस्थाओं को पिछले कुछ वर्षों में खुर्द-बुर्द करने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इस पर सरकार सख्ती के साथ रोक लगाएं।