ऋषिकेश

*मंदिर हमारी आस्था का केन्द्र -अनिता ममगाई*

देव भूमि जे के न्यूज 14/01/2024-ऋषिकेश- अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इससे पहले देश में आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति से मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया था। इसको लेकर ही आज देशभर के साथ तीर्थ नगरी ऋषिकेश के मंदिरों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राम भक्तों ने  स्वच्छता अभियान चलाया।

नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट पर प्राचीनतम रघुनाथ मंदिर में स्वच्छता अभियान के लिए पहुंची निर्वतमान महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि 22 जनवरी को वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त होने जा रही है। अयोध्या में प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों की साफ-सफाई करने और स्वच्छता का अभियान चलाने की अपील की है। इसके लिए आज से मंदिरों में स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री मोदी के आवाह्न के साथ ही अब हर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाया जायेगा। उन्होंने बताया22 जनवरी को योग नगरी ऋषिकेश के हर-घर में  दीपोत्सव मनेगा। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी का दिन समस्त देशवासियों के लिये सौभाग्य का दिन है। इस दिन रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। पूरे विश्व में यह दिन दीपोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि हर घर, हर मंदिर, हर प्रतिष्ठान में दीपक जलाने के साथ ही प्रभात फेरियां निकाली जायेगी एवं भजन-कीर्तन एवं विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे।
 

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *