ऋषिकेश

*रूप नारायण दुआ व गायत्री देवी के नेत्रों के दान से चार जिंदगियां होगी रोशन*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 15/01/2024-

“नेत्रदान से अमर होती है नेत्र ज्योति “नेत्रदान महादान अभियान हरिद्वार ऋषिकेश द्वारा नेत्रदान व देहदान के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।इसी कड़ी में रूप नारायण दुआ व गायत्री देवी के नेत्रों का दान हुआ।
विस्तृत जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऋषिकेश देव भूमि के जनसंपर्क अधिकारी मनमोहन भोला ने बताया की सहारनपुर निवासी श्रीमती शारदा दुआ के पति रूप नारायण दुआ के अस्वस्थ होने पर मृत्यु से पूर्व पति के नेत्रदान की इच्छा सन्नी गुलाटी को बता दी , ज्ञात रहे की वर्ष 2014 में श्री गुलाटी की माता कंचन देवी के निधन पर नेत्रदान के समय श्री दुआ ने भी नेत्रदान का संकल्प लेंकर अपनी पत्नी को बताया था । श्रीमती दुआ ने अपने पति का निधन होते ही श्री गुल्हाटी से नेत्रदान के लिए आग्रह किया ,जिनकी सूचना पर नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग को सूचित किया जिन्होने सहारनपुर इकाई के कार्यकर्ता व रोशनी आई बैंक के अध्यक्ष श्री सूरज जैन को उनके निवास पर भेजा जहां टीम ने दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए ।दूसरी तरफ गत रविवार गंगानगर निवासी श्रीमती गायत्री देवी का निधन हो गया था जानकारी मिलते ही निवास के निकट रहने वाले नेत्रदान कार्यकर्ता अनिल कक्कड़ ने परिजनों को प्रेरित कर व स्वीकृति लेकर एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम को उनके निवासी भेजा जहां टीम ने नेत्रदान का पुनीत कार्य कराया ।दोनों परिवारों द्वारा कराए गए नेत्रदान पर अनिल खुराना,धनेश रावल, दीपक मानकटाला,सुरेंद्र कथुरिया ,विशाल बिंदल, धीरेंद्र अग्रवाल , जगदीश चचरा ने परिवार को साधुवाद दिया । नेत्र दान महादान हरिद्वार ऋषिकेश प्रमुख रामशरण चावला के अनुसार मिशन द्वारा अब तक 316 व्यक्तियों के नेत्रदान के साथ दो व्यक्तियों की देहदान भी कराई जा चुकी है

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *