उत्तराखंडऋषिकेश

*एचसीएन जौलीग्रांट व यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन ओशकोश, अमेरिका ने चलाया स्वच्छता कार्यक्रम*

देव भूमि जे के न्यूज- 16-JAN-24 डोईवाला- हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग (एचसीएन) जौलीग्रांट व यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन ओशकोश (यूडब्ल्यूओ), अमेरिका की ओर पेन-इंडिया स्कूल, भानियवाला में संचालित सीएससी बाल विद्यालय डेंटल हाईजीन व शारीरिक स्वच्छता पर जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने नौनिहालों को पोस्टर व नाटिका के माध्यम से डेंटल हाईजीन, शारीरिक स्वच्छता व स्वस्थ आहार की जानकारी दी।

मंगलवार को हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग जौलीग्रांट की प्रिसिंपल डॉ.संचिता पुगाजंडी के दिशा-निर्देशन के तहत यूडब्ल्यूओ, अमेरिका के 10 सदस्यी नर्सिंग छात्र-छात्राओं का दल भानियावाला स्थित पेन-इंडिया स्कूल पहुंचा। स्कूल के नौनिहालों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देकर अमेरिकी नर्सिंग छात्रों का स्वागत किया। इसके बाद यूडब्ल्यूओ, अमेरिका के नर्सिंग छात्रों ने पोस्टर व नाटिका के माध्यम से बच्चों को शारीरिक स्वच्छता व खानपान की जानकारी दी। मॉडल के जरिये डेंटल हाईजीन को जागरुक किया। उन्होंने स्कूल के सभी नौनिहालों को टूथ ब्रुश, टूथ पेस्ट की किट सहित स्टेशनरी का सामान व फ्रुट भी वितरित किए। पेन-इंडिया फाउंडेशन (पीआईएफ) की ओर से सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने नर्सिंग छात्रों को फाउंडेशन की ओर से सामाजिक हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी साथ ही उन्हें स्मित चिह्न भेंट किया। यूडब्ल्यूओ, अमेरिका की नर्सिंग फैकल्टी हैडी हैनसेन व डॉ.मारिया ग्राफ ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज से स्वागत को गौरवपूर्ण बताया। पीआईएफ संस्थापक अनूप रावत ने स्वास्थ्य व जागरुकता शिविर के आयोजन के लिए छात्र-छात्राओं आभार जताया। शिविर को सफल बनाने एचसीएन फैकल्टी अतुल चौधरी, सहित स्कूल की शिक्षिकाएं दीपालिका नेगी, ऋतु शर्मा, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईँ, सीमा चौहान आदि ने सहयोग दिया।

इसी कड़ी में कालूवाला क्षेत्र में घर-घर जाकर स्वास्थ्य जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान नर्सिंग फैकल्टी डॉ.कमली प्रकाश, चंदन कुमार, जॉन डेविडसन, दीक्षा जोशी साथ ही नर्सिंग छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *