*नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने चलाया स्वच्छता अभियान*
देव भूमि जे के न्यूज 18/01/2024-
अयोध्या में श्रीराम मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने कैलाश आश्रम व आसपास विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान पांच किलोग्राम सूखा कूड़ा व एक कुंटल मलबा एकत्र किया गया।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी टिहरी के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला मंदिरों व गंगा घाटों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में लगी है। अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि अयोध्या में होने वाली श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत दिनांक 14 से 22 जनवरी तक को पालिका उत्सव के रूप में मना रही है। इसके तहत निकाय क्षेत्र के मंदिरों व गंगा घाटों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में पालिका की टीम, कैलाश आश्रम समिति के सदस्य, वेस्ट वॉरियर्स की टीम, कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के सदस्य व स्थानीय लोग कैलाश आश्रम, मुनिकीरेती में एकत्र हुए। यहां वृहद स्तर पर सभी के द्वारा विेशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक ने बताया कि इस दौरान पांच किलोग्राम सूखा कूड़ा व एक कुंटल से अधिक मलबा एकत्र कर अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र खाराश्रोत में भिजवाया गया।
मौके पर जितेंद्र सिंह सजवाण, कैलाश आश्रम के महंत स्वामी भूमानंद, स्वामी कैशलानंद, स्वामी लक्ष्मणानंद, समाजसेवी मनोज मलासी, जेबीबी टेक्नोक्रेट के मैनेजर एसएन शर्मा, अनुज कुमार, सुधीर मिश्रा, शुभम बेलवाल, वेस्ट वॉरियर्स की टीम आदि उपस्थित थे।
इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे स्वछता पखवाड़े के अंतर्गत ओमकारानंद घाट वार्ड नं02 नगर पालिका मुनि की रेती में गंगा घाटों के स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। यह स्वच्छता कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे देश के मंदिर , मठों, तथा घाटो पर चलाया जा रहा है। जिसमे मण्डल अध्यक्ष प्रेमदत्त सेमवाल,विधानसभा विस्तारक नैनपाल सिंह राणा, मंडी सभापति विनोद कुकरेती,जिलाध्यक्ष इंद्रा आर्य ,मण्डल महामंत्री राजेन्द थलवाल, निवर्तमान सभासद सुभाष चौहान,मीनू गोदियाल, शशि कण्डारी,किरण चौहान, मधु रावत, मीनाक्षी जोशी,सुनीता खंडूरी,लक्ष्मी बिष्ट,राकेश पूरी,अर्जुन ड्वान, सागर ,अंकित आदि उपस्थित रहे।