*नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती- ढालवाला ने अन्य सहयोगी संस्थाओं के संग जानकी झूला में चलाया स्वच्छता अभियान*
देव भूमि जे के न्यूज,24/01/2024-
अयोध्या में होने वाली श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती- ढालवाला ने अन्य सहयोगी संस्थाओं के संग जानकी झूला में बने राम दरबार की धुलाई की व भुवनेश्वरी मंदिर ढालवाला एवं आसपास मार्गों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया, इस दौरान 20 किलोग्राम सूखा प्लस्टिक कूड़ा एकत्र किया गया।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी टिहरी के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला मंदिरों व गंगा घाटों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में लगी है। अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि अयोध्या में होने वाली श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत दिनांक 14 से 22 जनवरी तक को पालिका उत्सव के रूप में मना रही है। इसके तहत निकाय क्षेत्र के मंदिरों व गंगा घाटों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में पालिका की टीम व जानकी झूला के रेहड़ी, फड़ विक्रेताओं ने राम दरबार के चित्र की धुलाई की। इसके बाद पालिका, देवभूमि मां का स्वाद स्वयं सहायता समूह, वेस्ट वॉरियर्स की टीम, कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के सदस्यों व स्थानीय लोगों के संग भुवनेश्वरी मंदिर व आसपास मार्गों पर सूखे प्लास्टिक कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान 20 किलोग्राम सूखा कूड़ा एकत्र कर अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र खाराश्रोत में भिजवाया गया।
विशेष स्वच्छता अभियान में जितेंद्र सिंह सजवाण, खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा, देवभूमि मां का स्वाद स्वयं सहायता समूह से रीना उनियाल, योगेश उनियाल, कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट से अनुज, वेस्ट वारियर्स की टीम व स्थानीय लोग उपस्थित थे।
प्राप्त समाचारों के अनुसार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मौके पर आगामी 23 जनवरी से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तक पूर्णानंद खेल मैदान में भव्य रूप से क्रेजी फेडरेशन मेले का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को पालिका सभागार में आयोजित मेले की तैयारियों को लेकर उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
क्रेजी फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष डिमरी ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रतिवर्ष इस मेले को आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी मेले में स्थानीय विद्यालयों की ओर से रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले में जाने माने रॉक बैंड व प्रसिद्ध लोकगायकों की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। मेला समिति की ओर से वॉलिबाल, कब्बडी, रंगोली, मेंहदीं व चार्ट प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर सामूहिक झंडारोहण के संग मेले का समापन किया जाएगा।
मौके पर उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, शिवमूर्ति कंडवाल, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, अजय रमोला, रोहित गोडियाल, मनोज बिष्ट, सुनील कंडवाल, देवेश उनियाल, तुषार जगूड़ी, अतुल उनियाल, राकेश सेंगर आदि उपस्थित थे।