ऋषिकेश

*राममय हुई तीर्थ नगरी राम भक्तों के साथ झूमते नजर आए मंत्री अग्रवाल*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 22 जनवरी 2024-

तीर्थ नगरी की पौराणिक 1955 से स्थापित श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। रामायण पाठ के समापन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिभाग किया और अखंड रामायण पाठ का श्रवण किया।

बनखंडी स्थित रामलीला प्रांगण में आयोजित अखंड रामायण पाठ में पहुंचे डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि श्री राम अब टाट से अपने भव्य, दिव्य और नव्य महल में विराजित होने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद श्री राम भक्तों के लिए आज का दिन विशेष उत्साह से भरा है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि आज पूरे देश के साथ विदेश में भी अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इस दौरान डॉक्टर अग्रवाल ने भी अखंड रामायण पाठ कर राम नाम के भजनों को गुनगुनाया।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के महामंत्री हरीश तिवारी ने बताया कि अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर रामलीला प्रांगण से मंगलवार को नगर भर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें राम दरबार सहित ब्रह्मा, विष्णु व महेश जी की झांकियां प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र रहेंगी। उन्होंने सभी राम भक्तों से शोभायात्रा में शामिल होने का आवाहन किया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद पाल, महामंत्री हरीश तिवाड़ी, उपाध्यक्ष सतीश पाल, निर्देशक मनमीत कुमार, दृश्य निर्देशक संजय शर्मा, मिलन कुमार, निवर्तमान पार्षद शिवकुमार गौतम, राजेश दिवाकर ललित शर्मा, नीरज, मनोज गर्ग, राजेश कोठियाल, साजन, अनिल धीमान, अशोक पाल, सुभाष पाल, पवन पाल, सुशील पाल, विनायक कुमार, नीतीश पाल, अभिनव पाल, अपार गर्ग, अंकुश मौर्य, मयंक शर्मा, विमल शर्मा, दुर्गेश कुमार सहित रामलीला कमेटी के पदाधिकारी व स्थानीय जनता रामभक्त उपस्थित रहे।

ऋषिकेश 22 जनवरी 2024 ।

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, वन मंत्री सुबोध उनियाल और भाजपा संगठन महामंत्री अजेय ने चंद्रेश्वर मंदिर से रघुनाथ मंदिर त्रिवेणी घाट तक आयोजित भव्य शोभा यात्रा में प्रतिभाग करते हुए राम धुन- श्री राम, जय राम, जय जय राम का उद्घोष किया। डॉ अग्रवाल ने कहा कि लंबे संघर्ष और इन्तजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना साकार हुआ। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने मिष्ठान वितरित कर राम भक्तों पर पुष्पवर्षा की।

सोमवार को आयोजित शोभायात्रा के दौरान डॉ अग्रवाल ने कहा कि आज अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के हम सब साक्षी बनें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हजारों साधु संतों, राम भक्तों, सनातन प्रेमियों के बीच श्रीराम मंदिर का उद्घाटन किया। कहा कि इस पुण्य दिन के देश के साथ विदेश भी साक्षी बना। कहा कि सबकी साधना और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड से भगवान श्री राम का भी विशेष नाता है। देवप्रयाग में भगवान श्री राम को समर्पित रघुनाथ मंदिर एवं बागेश्वर जनपद में निर्मल बहती सरयू नदी है। मां सरयू का उद्गम स्थल हमारे उत्तराखंड में है एवं सरयू किनारे ही अयोध्या धाम में श्री राम विराजमान हैं।

संगठन महामंत्री अजेय जी ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोग राम भक्त भी हैं और राष्ट्र भक्त भी हैं। जब से राज्य में इस पखवाडे़ की शुरूआत हुई, तब से पूरा प्रदेश राममय हो गया है।

इस मौके पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता साह, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, महिला मोर्चा अध्यक्ष माधवी गुप्ता, संजय शास्त्री, विजेंद्र मोंगा, दिनेश सती, प्रतीक कालिया, नंद किशोर जाटव, देवदत्त शर्मा, राजपाल ठाकुर, शंभू पासवान, ललित जिंदल, शिव कुमार गौतम, रूपेश गुप्ता, चंदू यादव, जगावर सिंह, अभिनव पाल, अनिता तिवाड़ी, उषा जोशी, स्वाति शर्मा, रीता गुप्ता, कपिल गुप्ता, राजू नरसिम्हा, संजीव पाल, पुष्पा ध्यानी सहित सैकड़ों की संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।

ऋषिकेश 22 जनवरी 2024 ।*

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ अग्रवाल ने नटराज चौक से श्री राम यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान डॉक्टर अग्रवाल ने राम भक्तों के साथ श्री राम धुन पर नृत्य भी किया। इसके अलावा त्रिवेणी घाट में गोपाल मंदिर द्वारा आयोजित कथा, पुष्कर मंदिर मार्ग, देवप्रयागी महासभा के कार्यक्रम, पुरानी चुंगी, सोमेश्वर महादेव मंदिर, हरिद्वार मार्ग स्थित आशीर्वाद वाटिका, बापुग्राम, रेलवे रोड, आशुतोष नगर, इंद्रा नगर सहित कई जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

वहीं, मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने रघुनाथ मंदिर में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल मौजूदगी में 1.5 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए गए। डॉ अग्रवाल ने स्वयं भी लोगों के बीच पहुंचकर दीप जलाए एवं सभी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने राम भक्ति में लीन होकर श्री राम भजन भी गाया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर हम सबको देखने को मिल रहा है। इस सौभाग्य भरे क्षण के हम सभी साक्षी हुए। उन्होंने कहा बड़ी संख्या में माताओ बहनों ने दीपोत्सव कार्यक्रम में आकर भगवान श्री राम के प्रति अपनी आस्था दिखाई है। जन-जन के सहयोग एवं भक्ति के कारण 1.5 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए गए हैं।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि हम राम की कृपा से इस भव्य दीपोत्सव में आए हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राम मंदिर बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। आज उन्हीं के नेतृत्व में हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

इस मोके पर व्यापारी नेता पवन शर्मा, शिवम टुटेजा, प्रदीप गुप्ता, हर्षित गुप्ता, अमन कालड़ा, शिवम गांधी, ललित शर्मा, अजय कालारा, रेखा चौबे, राजेश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, सतवीर पाल, मोतीराम टुटेजा, नीरज पाल, राजेंद्र पाल, हरिशंकर मदान सहित स्थानीय लोगों घाट रोड के व्यापारी उपस्थित रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *