ऋषिकेशधर्म-कर्म

*भगवान श्री राम के स्वागत में इस्कॉन ऋषिकेश ने भव्य उत्सव मनाया*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –

22 जनवरी, राम मंदिर, अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कई दिनों से देश और विदेश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। 21 जनवरी 2024, इस्कॉन ऋषिकेश ने राम लला के स्वागत में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में काई बच्चों ने भगवान श्री राम की कथा को एक सुंदर नाट्य द्वारा प्रस्तुत किया। इस नाटक में बच्चों ने भगवान श्री राम की पूरी जीवनी को दिखाने का प्रयास किया, जो बहुत ही भाव विभोर करने वाला था। नाट्य कला के पश्चात सभी भक्तों ने हरि नाम संकीर्तन में भाग लिया। हरि नाम संकीर्तन से पूरा वातावरण राममय हो गया। श्रीमान हरे कृष्ण दास जी के श्रीमुख से भगवान श्री राम के दिव्य गुणों की कथा का श्रवण कर सभी भक्तों ने आनंद प्राप्त किया। कथा में राम नाम की महिमा की चर्चा की गई है. “राम” यह दो अक्षर का नाम कोई साधारण नाम नहीं है बल्कि इसके पीछे कई बड़े-बड़े और गूढ़ अर्थ छिपे हुए हैं। कहा भी जाता है कि राम से बढ़ा राम का नाम। शास्त्रों में ऐसे कई श्लोक मिलते हैं, जिसमें राम नाम के अर्थ और महिमा का वर्णन किया गया है। शास्त्रों में निहित एक श्लोक के अनुसार ‘रमन्ते सर्वत्र इति रामः’ अर्थ है – जो सभी जगह राम हुआ है।

कार्यक्रम में अधिक संख्या में आवास विकास, शिवा एनक्लेव व भारत विहार के निवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजक इस्कॉन भक्तवृंद ने कार्यक्रम में भाग लेनेवाले भक्तों का हृदय से धन्यवाद दिया और लोगों को भक्ति के लिए प्रेरित किया। अंत में सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी प्रदान की गई थी। इस प्रकार अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इस्कॉन ऋषिकेश के सभी भक्तों ने हर्षो उल्लास के साथ श्री राम का स्वागत किया।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *