*ऋषिकेश-व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में गठित उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल संघर्ष समिति ने की एक आवश्यक बैठक*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,23/01/2024-
व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में गठित उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में हुई जिसमें संघर्ष समिति के अध्यक्ष के द्वारा सदस्यों को पूर्व बैठक के पश्चात हुए आंदोलन तत्पश्चात हुई प्रगति के विषय में समिति को अवगत कराया एवं ट्रस्टों के साथ होने वाली बातचीत के लिए बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा समिति के द्वारा आगे की रणनीति हेतु प्रस्ताव रखा समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि संस्थाओं के द्वारा किसी प्रकार की वार्ता का प्रस्ताव आता है तो सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता को आगे बढ़ाया जाएगा तथा अपने विषय को बिंदुवार प्रतिबद्धता के साथ उनके समक्ष रखा जाएगा साथ ही साथ संघर्ष समिति के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आगामी 30 जनवरी को एक आम सभा आयोजित की जाएगी जिसमें सभी व्यापारियों को अभी तक के हुए कार्य से अवगत कराया जाएगा तथा आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा बैठक में जिला महामंत्री दीपक कुमार तायल ,राकेश अग्रवाल, पंकज शर्मा ,विवेक गोस्वामी, राजकुमार अग्रवाल, एडवोकेट जितेंद्र अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, पवन शर्मा ललित मोहन मिश्रा, प्रतीक कालिया, संजय शास्त्री, भारत भूषण कुंदनानी, जितेंद्र आनंद, अंशुल अरोड़ा शामिल हुए।