उत्तराखंड

*राज्य को पहली महिला मुख्य सचिव मिलने पर राज्य महिला आयोग ने जताया केन्द्रीय नेतृत्व व मुख्यमंत्री का आभार*

देव भूमि जे के न्यूज- 31 जनवरी 2024

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने उत्तराखण्ड राज्य को पहली महिला मुख्य सचिव मिलने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं के लिये यह गौरव का विषय है, मैं प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूँ, की आप महिला सशक्तिकरण की और महिलाओं को मजबूती देने की बात करते है उसे व आप धरातल पर भी उतारते है।
उन्होंने कहा कि यह फैसला हमारी आने वाली पीढ़ियों, बेटियों और महिला प्रशासनिक अधिकारियों को एक नई दिशा व प्रेरणा देने का काम करेगा।

इस अवसर पर उन्होंने नव निर्वाचित मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप महिलाओं को साथ लेकर इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को बखूबी निभायेंगी और एक कुशल नेतृत्व की छाप छोड़ेंगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि महिलाएं हर क्षेत्र में काम कर रही है और आगे बढ़ रही है तथा प्रधानमंत्री जी के सहयोग व मार्गदर्शन से संकल्प से सिद्धि तक का सफर तय कर रही है।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *