उत्तराखंडऋषिकेश

*हृषिकेश वसंतोत्सव2024- लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आयोजित हुआ साइकिल रेस*

हृषिकेश वसंतोत्सव का आगाज लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आयोजित साइकल रेस से हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऋषिकेश के पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी थे।
cycle रेस pwd गेस्ट हाउस से आरंभ होकर सीमा डेंटल कॉलेज , idpl गोलचक्कर होते हुए हरिद्वार रोड , श्यामपुर पोलीस चौकी , गुमानीवाला होते हुए , गोरा देवी चौक , पुराना रेलवे स्टेशन , हीरालाल रोड ,तिलक रोड होते हुए पुनः pwd गेस्ट हाउस पर समाप्त हुई ,जिसमें पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज के सोनू प्रथम , श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के करन द्वितीय ,nds के भानु प्याल 3rd रहे ,चतुर्थ ध्रुव gic idpl तथा पंचम स्थाम पर स्वामी विवेका स्कूल चौदह बीघा के सुजीत मंडल रहे। रेस में एक बालिका जो 5th क्लास की छात्रा रिद्धि कोहली भी रही जिन्होंने रेस पूरी कर उपस्थित की वाह वाही लूटी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार की रेस आदि से युवा खेल के प्रति आकर्षित होते है जिससे उनकी फिज़िकल फिटनेस बनी रहती है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी
क्लब अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का उद्देश्य ही समाजसेवा के साथ साथ युवाओं को खेलों के प्रति भी आकर्षित करना है जिससे आने वाली पीढ़ी तन मन से मजबूत रहे। इस अवसर पर कोतवाल श्री सांस बिष्ट ,संस्थापक ललित मोहन मिश्र , विनय उनियाल , दीप शर्मा , जितेंद्र सिंह बिष्ट , कार्यक्रम संचालनकर्ता सुनिल थपलियाल, सचिव विनोद बिष्ट, कोषाध्यक्ष विनीत चावला ,महेश किंगर,जगमीत सिंह,दिनेश अरोड़ा,रजत भोला,हेमंत सुनेजा,किशोर मेहता, आशु डंग ,पवन शुक्ला,योगेश कालरा,नवीन गांधी ,मुकेश अग्रवाल,अंकित कालरा,शिवम अग्रवाल,कुमार गौतम,जगदीश पनेसर,रोहन खुराना,कमल प्रजापति,अमित सूरी,मनदीप सिंह,विशाल संगर आदि मौजूद रहे

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *