ऋषिकेशधर्म-कर्म

*रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण असमर्थ महिला को लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन बढ़ाया मदद का हाथ*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 26/02/2024-
लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आज ग्वालदम जिला चमोली हाल निवासी idpl दीपा देवी जो रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण चलने फिरने में असमर्थ है को राशन ,कपड़े ,कंबल तथा नगद राशि प्रदान की।
क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने बताया कि दीपा देवी जिनका पहाड़ से गिरने के कारण रीढ़ की हड्डी टूट गई थी उन्हें इलाज करवाने तथा जीवन यापन करने में काफी कठिनाई हो रही है , तथा उन्हें बच्चों को भी शिक्षा आदि में भी परेशानी हो रही है। इसी के दृष्टिगत क्लब द्वारा परिवार को आज दो माह का राशन ,कपड़े , कंबल आदि तथा नगद धनराशि भी प्रदान की। क्लब ने नगर के और संस्थाओं से भी परिवार को सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र ,अध्यक्ष विकास ग्रोवर ,सचिव विनोद बिष्ट , कोषाध्यक्ष विनीत चावला , महेश किंगर , जगदीश पनेसर , दिनेश अरोरा , कपिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
आपका ही
ललित मोहन मिश्र
ऋषिकेश
लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आज ग्वालदम जिला चमोली हाल निवासी idpl दीपा देवी जो रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण चलने फिरने में असमर्थ है को राशन ,कपड़े ,कंबल तथा नगद राशि प्रदान की।
क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने बताया कि दीपा देवी जिनका पहाड़ से गिरने के कारण रीढ़ की हड्डी टूट गई थी उन्हें इलाज करवाने तथा जीवन यापन करने में काफी कठिनाई हो रही है , तथा उन्हें बच्चों को भी शिक्षा आदि में भी परेशानी हो रही है। इसी के दृष्टिगत क्लब द्वारा परिवार को आज दो माह का राशन ,कपड़े , कंबल आदि तथा नगद धनराशि भी प्रदान की। क्लब ने नगर के और संस्थाओं से भी परिवार को सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र ,अध्यक्ष विकास ग्रोवर ,सचिव विनोद बिष्ट , कोषाध्यक्ष विनीत चावला , महेश किंगर , जगदीश पनेसर , दिनेश अरोरा , कपिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *