उत्तराखंडऋषिकेश

*विद्या मंदिर में विद्यालय स्तर पर जूनियर वर्ग ने सृष्टि रतूड़ी,और सीनियर वर्ग में आयुष रावत ने किया टॉप*

देव भूमि जे के न्यूज- 18 मार्च 2024 ऋषिकेश ~आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में आज कक्षा 6,7,8,9,और 11 का गृह परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।
विद्या मंदिर का गृह परीक्षा परिणाम 98.8% रहा, साथ ही विद्यालय में प्रथम स्थान सृष्टि रतूड़ी और दूसरे स्थान पर आयुष रावत व तृतीय स्थान पर नमीश रतूड़ी , चौथे स्थान पर अभिषेक राणा , पंचम स्थान पर तनुज रावत, षष्ठ स्थान पर ईशिका चौहान , सातवे स्थान में ईशिका असवाल, आठवें स्थान में शिवानी सेमवाल ,नवे स्थान पर गौरी रतूड़ी , दसवें स्थान पर यथार्थ ने बाजी मारी ।
परीक्षा परिणाम कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंध समिति ने सभी विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भईया बहिनों को अपनी शुभकामनाएं दी ,और सभी स्थान पाने वाले भईया बहिनों को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर उनका हौसला अफजाई भी की गई।
कार्यक्रम में अतिथि सागर बडोनी को समाज सेवा स्मर्पण और विद्यालय में समाज द्वारा आर्थिक सहयोग राशि के लिए भामाशाह सम्मान द्वारा सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि जो छात्र छात्राएं किसी कारण वश सफलता को छू नही पाए वो अगले वर्ष इतनी मेहनत करे कि हम उनको पुरस्कार द्वारा सम्मानित करे,और कहा कि सभी विद्यार्थी जो अपनी कक्षा में किसी न किसी स्थान पर रहे हैं,और पास हुए है,सभी विधार्थी एवम अभिभावक और विद्यालय परिवार बधाई के पात्र है।
इससे पूर्व सभी अतिथि श्रृंखला में आए हुए सभी का विद्यालय परिवार द्वारा संयुक्त रूप से अंग वस्त्र पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्नेहसम्मान पूर्वक सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र कंसवाल द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर डॉ आर डी शर्मा (पूर्व निदेशक एस.सी.ई.आर. टी),मुकुल त्रिवेदी (पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक,उत्तराखंड),सत्येन्द्र खुगशाल,सागर बडोनी (समाजसेवी),संदीप मल्होत्रा(उपाध्यक्ष , प्रबंध समिति),मदनलाल वालिया (कोषाध्यक्ष, प्रबंध समिति),दीपक नारंग(अभिभावक समिति मीडिया प्रभारी),कुलदीप टंडन (अभिभावक समिति, अध्य्क्ष),मीरा रतूड़ी( अभिभावक समिति,सचिव),निधि रतूड़ी (अभिभावक समिति ,(सहसचिव),
एन .एस. कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी, परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान, गृह परीक्षा प्रभारी कर्णपाल बिष्ट,मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना,रविंद्र सिंह परमार, विनय सेमवाल, नंद किशोर भट्ट ,रीना गुप्ता ,मनोरमा शर्मा, यशोदा भारद्वाज ,नागेंद्र पोखरियाल,आरती बडोनी एवं अन्य शिक्षकगण व सैकड़ो अभिभावक और विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *