उत्तराखंड

*स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जौलीग्रांट में रंगोत्सव की धूम*

देवभूमि जे के न्यूज- 23-MAR-24,डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट होली के रंग में नजर आया। सभी कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित फैकल्टी ने जमकर गुलाल उड़ाया। ओपन डीजे की धुन पर देर शाम तक छात्र-छात्राएं डांस करते रहे। होली की अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

शनिवार को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के स्पोर्ट्स ग्राउंड व सेंट्रल पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। एसआरएचयू में जमकर अबीर-गुलाल उड़े। छात्रों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर त्योहार की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयजित समारोह में गढ़वाली, पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी व बॉलीवुड के गीतों की धुन पर छात्र-छात्राओं और स्टॉफ ने जमकर डांस किया।

विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना ने सभी छात्र-छात्राओ एवं उनके अभिभावकों को रंगोत्सव की शुभकामनाएं दी। संदेश में डॉ.धस्माना ने कहा कि होली अहंकार पर करुणा व प्रेम की जीत का प्रतीक है। होली हमें देश की सभ्यता व संस्कृति के साथ एकता का संदेश देता है।

कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामानएं दी साथ ही कैमिकल फ्री हर्बल रंगों के साथ होली मनाने का आह्वान किया। इस दौरान कुलसचिव डॉ.मुकेश बिजल्वाण, डॉ.अशोक देवराड़ी, डॉ.विनीत महरोत्रा आदि मौजूद रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *