ऋषिकेश

*ऋषिकेश – बीजेपी ने बूथ को मजबूत बनाने पर की चर्चा*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 2 अप्रैल 2024- हटवाल पार्क , गंगानागर ऋषिकेश मे भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अपने बूथ को सबसे मजबूत बनाने पर चर्चा की गई ,साथ ही पन्ना प्रमुखों को उनके दायित्व बताए गए कि अपने क्षेत्र में कोई भी मतदाता ना छूटे ,साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के लिए जागरूक करना है क्योंकि एक एक वोट कीमत है कई बार परिणाम एक-एक वोट से बदल जाता है ,,प्रत्येक मतदाता जो 80 वर्ष अधिक उम्र का है और घर पर यदि कोई अस्वस्थ भी है उनके लिए व्हीलचेयर और कई तरह की सुविधा की गई है ताकि वह अपने बूथ तक जाकर मतदान में प्रतिभाग कर सकें और एक मजबूत निष्पक्ष उत्कृष्ट नेतृत्व देने वाली सरकार बन सके, , इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रमेश अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष माधवी गुप्ता , सीमा रानी, विजय लक्ष्मी भट्ट,,संजय व्यास ,हरीश आनंद, भारत भूषण बाली ,एकांत गोयल, प्रवीन रावत, राकेश अग्रवाल, देवेंद्र नेगी, अख्तर शबरी ,नीरज सेहरावत , अतुल कुंज ,रमेश अग्रवाल, राधे मोहन ,ऋषिकांत गुप्ता ,गिरीश सकलानी, विवेक शर्मा ,श्रीराम शर्मा विष्णु ने की राघव गिरा संजय खरबंदा प्रमोद सुल्तान सिंह कैन्तुरा, पुष्पा पंत, तनु रस्तोगी ,चंद्रा देवी ,मुंद्रा सुशीला ,बचनी चौहान ,बिंदु थपलियाल मनोज राजपूत ,रंजन अंथवाल ,राजकुमारी पंत, गुड्डी कलुडा आदि उपस्थित थे

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *