ऋषिकेश

*ऋषिकेश -संदीप शास्त्री ने अचार्य भास्कर जोशी को किया सम्मानित*

आज दिनांक 4 अप्रैल 20 24 को श्री परशुराम महासभा द्वारा रुक्मणी माई धर्मशाला में चल रही भागवत कथा के समापन पर अचार्य भास्कर जोशी जी को सम्मानित किया गया। सभा के अध्यक्ष संदीप शास्त्री द्वारा अचार्य भास्कर जोशी को अंग वस्त्र एवं पगड़ी पहनकर सम्मानित करते हुए कहा कि आचार्य भास्कर जोशी जी उत्तराखंड के विद्वानों में शुमार करते हैं आपकी विद्वता पूरे उत्तराखंड में फैली है आपके द्वारा देवप्रयाग में नक्षत्र वेधशाला की स्थापना भी की गई है जहां पर देश विदेश से आकर लोग कई प्रकार की जानकारियां हासिल करते हैं ऐसे विद्वान महापुरुष द्वारा ऋषिकेश में भागवत कथा करना ऋषिकेश निवासीयो का सौभाग्य है राज्य योजना आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कंडवाला द्वारा आचार्य भास्कर जोशी जी का व्यासपीठ में जाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया उन्होंने कहा की अचार्य भास्कर जोशी जी एक प्रखांड विद्वान सरल व्यक्तित्व के धनी हैं आपके द्वारा ऋषिकेश में कथा करना हमारे लिए सौभाग्य का विषय है हम ऐसे महापुरुष को व्यास पीठ पर सम्मानित कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं राज्य आंदोलनकारी श्रीमती सरोज डिमरी द्वारा व्यास पीठ से अचार्य भास्कर जोशी जी का सम्मान करते हुए कहा गया कि यह हमारे लिए परम सौभाग्य का विषय है कि आज परशुराम सभा द्वारा अचार्य भास्कर जोशी जी को ऋषिकेश में सम्मानित किया जा रहा है यह हमारी परशुराम महासभा के लिए भी सौभाग्य का विषय है ऐसी कथाएं समय समय पर ऋषिकेश में होती रहे तथा ऐसे धार्मिक आयोजन होने से समाज में एक नई जागृति पैदा होती है और धर्म के प्रति आस्था भी जागती है सम्मानित करने वालों में सभा के अध्यक्ष संदीप शास्त्री राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कन्डवाल नगर पालिका देवप्रयाग के पूर्व अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल, महासचिव अरुण शर्मा ,प्यारेलाल जुगरान, ओमप्रकाश शर्मा, सतीश दुबे ,अनिता रैना, आर०डी० गौनियाल, नरेंद्र दीक्षित ,श्रीमती सरोज डिमरी, राजेश कंडवाल ,मदन शर्मा ,विनोद कोठारी ,अखिलेश कोटियाल आदि उपस्थित रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *