*ऋषिकेश -5 साल से फरार 1500/-रुपये का ईनामी गिरफ्तार*
देव भूमि जे के न्यूज 04-04-2024 थाना मुनि की रेती,विगत 5 वर्षो से फरार ईनामी अपराधी परीक्षित कुमार पुत्र साहब सिंह निवासी- ग्राम ब्रह्मखेड़ा थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश वाद सं0 541/21 धारा 452,323,504,506 भादवि में लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा कई बार दबिश दी गई, लेकिन अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार छिपता रहा।
माननीय न्यायालय द्वारा अभि0 परीक्षित कुमार उपरोक्त को मफरूर घोषित किया गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल द्वारा अभि0 परीक्षित कुमार उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 1500/-रूपये का ईनाम घोषित किया गया।
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी के आदेशानुसार वांछित एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा अभि0 परीक्षित कुमार उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार गहन पतारसी सुरागरसी की गयी। दिनांक 03-04-2024 को गठित पुलिस टीम द्वारा अभि0 परीक्षित कुमार पुत्र साहब सिंह निवासी- ग्राम ब्रह्मखेड़ा थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष को आईटी पार्क रायपुर देहरादून से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा0न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
*नाम पता ईनामी अपराधी –
परीक्षित कुमार पुत्र साहब सिंह निवासी- ग्राम ब्रह्मखेड़ा थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष
*पुलिस टीमः*-
1- रितेश साह, प्रभारी निरीक्षक थाना मुनि की रेती
2- योगेश चन्द्र पाण्डेय,वरिष्ठ उपनिक्षक थाना मुनि की रेती
3- उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत, चौकी प्रभारी कैलाश गेट थाना मुनि की रेती
4-उप निरीक्षक नवल गुप्ता, चौकी प्रभारी जाजल थाना नरेंद्र नगर
5- हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, थाना मुनि की रेती
6-अ0उ0नि0 सुन्दरलाल, सीआईयू।