Thursday, April 3, 2025
Latest:
ऋषिकेश

*ऋषिकेश -गुलदार के हमले से गंभीररूप से घायल बच्ची की हालत नाज़ुक*

देव भूमि जे के न्यूज,एम्स, ऋषिकेश: 06 अप्रैल-2024

श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार के हमले से गंभीररूप से घायल बच्ची को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। गंभीररूप से घायल बच्ची का सघन स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। बीते दिवस गुलदार के हमले में घायल सात वर्षीया बच्ची को गंभीर हालत में शुक्रवार देररात लगभग 1 बजे एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां ट्रामा इमरजेंसी में उसका प्राथमिक उपचार व प्रारंभिक जांच की गई। चिकित्सकों के अनुसार घायल बच्ची सर्वाइकल इंजिरी व स्पाइन इंजिरी से ग्रसित है। लिहाजा उसे न्यूरो सर्जरी आईसीयू में शिफ्ट कर चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार अरोड़ा की देखरेख में भर्ती घायल पेशेंट का एमआरआई किया जाएगा।
डॉ. अरोड़ा ने बताया कि बच्ची की स्थिति अत्यधिक गंभीर है उसे गंभीर चोट लगने से सांस लेने में परेशानी हो रही है और गर्दन में चोट के कारण उसका सारा शरीर लकवाग्रस्त हो गया है। लिहाजा उसके हाथ व पैरों में कोई मूवमेंट नहीं है।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *