ऋषिकेश

ऋषिकेश -श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के नवीन प्रवेशार्थीयों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,10 अप्रैल 2024- श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में प्रवेश उत्सव मनाया गया ,जिसमें लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने नवीन प्रवेश लेकर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज, श्री वरुण शर्मा जी और प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया और साथ ही प्रत्येक छात्र-छात्रा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि हम पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे की हर संभव सहायता करेंगे, हर जरूरतमंद बच्चों के लिए ड्रेस फीस और अन्य शिक्षण सामग्री की भी व्यवस्था की जाएगी । बस शर्त है कि वह पढ़ाई के प्रति ईमानदार हो । विद्यालय में समय-समय पर करियर काउंसलिंग ,मेडिकल चेकअप और कई तरह की पाठ्य सहगामी क्रियाएं भी करवाई जाती हैं, जिससे छात्र-छात्राओं का मानसिक विकास उत्कृष्ट प्रकार का हो। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी ,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ,जयकृत सिंह रावत ,जितेंद्र बिष्ट, शिव प्रसाद बहुगुणा, नवीन मैंडोला, संजीव चौधरी ,संजीव कुमार ,रंजन अंथवाल ,शालिनी कपूर, नीलम जोशी ,सुनीता सिंह, निधि पांडे ,सुशीला बर्थवाल, अजय कुमार, हरि सिंह रमेश बुटोला , प्रवीन रावत ,विवेक शर्मा पवन कुमार ,आदि उपस्थित थे।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *