ऋषिकेश

ऋषिकेश – हरीश रावत ने चंद्रेश्वर नगर में की चुनावी जनसभा.

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,11/04/2024-

चंद्रेश्वर नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कांग्रेस ने हमेशा गरीबों को। बसाने का कार्य किया और वही दूसरी तरफ भाजपा ने गरीबों को उजाड़ने का काम किया वही महंगाई पर बात करते हुए कहा। के आज इस महंगाई के दौर में गरीबों का जीना मुहाल कर दिया
सस्ते गल्ले की परंपरा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी ने किया इसी को आगे बढ़ाते हुए सोनिया गांधी जी ने अन्न सुरक्षा योजना शुरू की भाजपा ने अन्न सुरक्षा योजना को बंद कर गरीबों को 5 किलो राशन पर लाकर छोड़ दिया वर्तमान की भाजपा सरकार जबसे सत्ता में आई है तबसे गरीबों को दे थोड़ा रही है , निचोड़ ज्यादा रही है,
आगे हरीश रावत ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो की 5 गारंटी को लेकर कहा
युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय , श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय पर कहा
1 पहली नौकरी पक्की हर शिक्षित युवा को रुपए 1 लाख की अप्रेंटिसशिप का अधिकार
2. भर्ती भरोसा 30 लाख सरकारी नौकरियां सभी खाली पोस्ट कैलेंडर के अनुसार भरेंगे
3. पेपर लीक से मुक्ति पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां

नारी न्याय पर कहा
1.महालक्ष्मी हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख ।
2. आधी आबादी पूरा हक केंद्र सरकार की नई नोकरियो में 50% महिला आरक्षण ।
3. शक्ति का सम्मान आशा मिड डे मिल और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज्यादा सैलरी , दुगुने सरकारी योगदान से
4. अधिकार मेत्री
महिलाओं को कानूनी हक और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक अधिकार सहेली हर पंचायत में
5. सावित्री बाई फुले हॉस्टल कामकाजी महिलाओं के लिए दुगुने हॉस्टल

किसान न्याय पर कहा
1. सही दाम एमएसपी की कानूनी गारंटी स्वामीनाथन फार्मूले वाली
2. कर्ज मुक्ति कर्ज माफी प्लान प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए परमानेंट आयोग
3. बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफर फसल नुकसान पर 30 दिन के अंदर सीधे खाते में पैसा ट्रांसफर
4. उचित आयत निर्यात नीति किसानों की सलाह से नई इंपोर्ट एक्सपोर्ट पॉलिसी बनेगी
5. जीएसटी मुक्त खेती किसानी के लिए जरूरी हर चीज से जीएसटी हटेगा ।

श्रमिक न्याय पर कहा
1. श्रम का सम्मान 400 कम से कम दैनिक मजदूरी मनरेगा में भी
2. सबको स्वास्थ्य अधिकार 25 लाख का हेल्थ कवर मुफ्त इलाज , अस्पताल , डॉक्टर, दवा, टेस्ट, सर्जरी
3. शहरी रोजगार गारंटी शहरो के लिए भी मनरेगा जैसी नई योजना
4. सामाजिक सुरक्षा असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा
5. सुरक्षित रोजगार मुख्य सरकारी कार्यों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम मजदूरी बंद

हिस्सेदारी न्याय पर कहा
1.गिनती करो सामाजिक का आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति हर वर्ग की गिनती
2. आरक्षण का हाथ संवैधानिक संशोधन द्वारा सीमा हटाकर एससी एसटी ओबीसी को आरक्षण का पूरा हक
3. एससी एसटी सब प्लान की कानूनी गारंटी जितनी एससी एसटी जनसंख्या उतना बजट यानी ज्यादा हिस्सेदारी
4. जल जंगल जमीन का कानूनी हक वन अधिकार कानून वाले पट्टे का 1 साल में फैसला
5. अपनी धरती अपना राज जहां एसटी सबसे ज्यादा वहां पैसा लागू ।

उपस्थित रहे

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व नगर निगम ऋषिकेश अध्यक्ष दीप शर्मा ,कार्यक्रम आयोजक मधु मिश्रा, परमेश्वर राजभर, पुष्पा मिश्रा, पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, सुग्रीव यादव, बीर बहादुर, ऋषि सिंघल, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, राजू गुप्ता, सतीश यादव, सरोज देवराडी, चंदन पंवार, मंडलम अध्यक्ष राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, सुदर्शन यादव, पुरंजय राजभर, बीर बहादुर राजभर, अशोक शर्मा, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, जतिन जाटब, सनी प्रजापति, ओम सिंह पवार, पवन राजभर, अनिका देवी, भगवती देवी, राजपति देवी, संध्या, आशा, शांति आदि सैकड़ों की संख्या में चन्द्रेश्वर की जनता मौजूद रही*

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *