उत्तराखंड

*गोरखपुर-देहरादून ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का होगा संचालन*

डेस्क -उत्तराखंड में पर्यटन सीजन प्रारंभ हो गया है ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने भी कमर कली है ग्रीष्मकालीन यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते रेलवे ने हुए 04310/04309 देहरादून-गोरखपुर-देहरादून ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन करने का फैसला लिया है जिसके तहत देहरादून से 23 अप्रैल से 25 जून,2024 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा गोरखपुर से 24 अप्रैल से 26 जून,2024 तक प्रत्येक बुधवार को 10 फेरों के लिये विशेष ट्रेन चलाई जाएगी ।
04310 देहरादून-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी देहरादून से 23 अप्रैल से 25 जून,2024 तक प्रत्येक मंगलवार को देहरादून से 11.00 बजे प्रस्थान कर हरिद्वार से 12.35 बजे, मुरादाबाद से 15.30 बजे, बरेली से 17.05 बजे, शाहजहाँपुर से 18.32 बजे, सीतापुर से 20.45 बजे, गोंडा से 23.12 बजे तथा दूसरे दिन बस्ती से 00.22 बजे छूटकर गोरखपुर 01.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04309 गोरखपुर-देहरादून ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल से 26 जून,2024 तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से 14.55 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 15.57 बजे, गोंडा से 17.30 बजे, सीतापुर से 20.50 बजे, शाहजहाँपुर से 23.22 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.27 बजे, मुरादाबाद से 02.20 बजे तथा हरिद्वार से 05.30 बजे छूटकर देहरादून 08.30 बजे पहुंचेगी।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *