*उत्तराखंड – इस बार मतदान करने में मतदाताओं ने दिखाई उदासीनता-ऋषिकेश में हुई वोटिंग 51.30%*
देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश 19 अप्रैल 2024 / लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में लोगों ने अपनी उदासीनता दिखाई 2019 के मुकाबले वोट प्रतिशत का आकलन लगभग 5% कम रहा, पूरे उत्तराखंड में पांचो सीटों पर वोट प्रतिशत के निम्न आंकड़े सामने आए हैं-
मतदान प्रतिशत 05:00 तक
राज्य का कुल औसत – 53.56
नैनीताल- 59.36
हरिद्वार – 59.01
अल्मोड़ा – 44.43
टिहरी – 51.01
गढ़वाल – 48.79
साल 2019 का औसत – 58.01
राज्य का कुल औसत2024 – 53.56
इसके साथ ही हरिद्वार लोकसभा सीट से निम्न आंकड़े प्राप्त हुए जहां वोटो का प्रतिशत इस प्रकार रहा-
हरिद्वार लोकसभा अभी 5.00 बजे तक का मतदान प्रतिशत.
भगवानपुर – 67.13%,
बी एच ई एल – 60.00%,
धर्मपुर – 50.80%,
डोईवाला – 57.20%,
हरिद्वार – 54.00%,
हरिद्वार ग्रामीण – 73.21%,
झबरेड़ा – 64.13%,
ज्वालापुर – 64.30%,
खानपुर – 58.60%,
लक्सर – 60.00%,
मंगलौर – 61.30%,
पीरान कलियर – 61.42%,
ऋषिकेश – 51.30%,
रूडकी – 51.30%
कुल हरिद्वार लोकसभा 5 बजे तक – 59.01% मतदान समाप्त