उत्तराखंड

*टिहरी -भगवान नागराजा का त्रिवार्षिक मेला सेम मुखेम मणभागी सोड पट्टी उपली में इस तारीख से लगेगा*

देवभूमि न्यूज़ पवनेश भटृ, टिहरी गढ़वाल –

26,27 को नवंबर को 2023को 11 गते मंगसिर भगवान नागराजा का त्रिवार्षिक मेला सेम मुखेम मणभागी सोड पट्टी उपली रामोली तहसील प्रताप नगर जिला टिहरी गढ़वाल में मेला का आयोजन इस वर्ष होने जा रहा है।

आयोजन समिति ने कहा कि आप तमाम मेला प्रेमी भगवान प्रेमियों से निवेदन है कि पूरे परिवार ईस्ट मित्र रिश्तेदारों सहित आपका इस मेले में स्वागत है और भगवान नागराज से प्रार्थना है कि आपकी सभी मनोकामना पूर्ण हो और आप हंसते खेलते सुरक्षित अपने घरों के लिए भी प्रस्थान करेंगे आप सुरक्षित रहेंगे स्वस्थ रहेंगे। भगवान नागराजा से ऐसी मेरी व्यक्तिगत प्रार्थना है हे प्रभु जैसे आप अपने भक्तों को अपने दर्शन के लिए बुलाते हैं।
भगवान नागराज के दर्शन करने के लिए विभिन्न प्रांतो से लोग आते हैं।
मान्यता है कि भगवान के दर्शन करने से ही उनके भक्त जनों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है और उसे दिन कृष्ण भगवान और उनके भाई और उनकी बहन का मिलन होता है
और मुख्ता आकर्षण का केंद्र भगवान अगर जाकर निशान और उनकी दिव्य डोली रहती है और दूर-दूर से लोग भगवान के दर्शन करने के लिए यहां पर पहुंचते हैं
सेम नागराज का मंदिर लाखों भक्तों की आस्था का प्रतीक है
क्योंकि लाखों की संख्या में भक्त आते हैं अनेक जगहों से देवी देवताओं की डोलिया आती है।
अनेक तरह के विभागों के स्टाल भी वहां पर लगाते हैं
सभी विभाग अपनी तैयारों में जुटे हैं और शासन प्रशासन भी अपनी तैयारी में लगा हुआ है
पूर्ण सुरक्षा की व्यवस्थाएं भी हो रही है

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *