ऋषिकेशधर्म-कर्म

*श्री परशुराम महासभा द्वारा त्रिवेणी घाट पर 16 दिवसीय मां गंगा की आरती का संकल्प लेकर किया शुभारंभ*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –

श्री परशुराम महासभा द्वारा त्रिवेणी घाट पर 16 दिवसीय मां गंगा की आरती का संकल्प लेकर शुभारंभ किया गया सभा अध्यक्ष संदीप शास्त्री द्वारा गंगा आरती का संकल्प लेकर आरती का श्री गणेश किया गया। संदीप शास्त्री द्वारा बताया गया कि यह गंगा आरती दिनांक 17 मई से प्रारंभ होकर निरंतर 16 दिन 1 जून तक चलेगी इस आरती का मुख्य उद्देश्य गौ गंगा गायत्री रक्षार्थ देश में देवीय आपदा तथा महामारी की पुनरावृत्ति ना हो चार धाम यात्रा निर्विघ्न रूप से संपन्न हो तथा सर्वे भवंतु सुखीना सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित दुख भाव भवेत् सभी देशवासी सुखी रहे निरोगी रहे तथा सनातन धर्म अखंड रहे की भावना से कराई जा रही है इसके समापन पर सभी लोगों को उपस्थित होकर कर मां गंगा का आशीर्वाद लेना चाहिए सभा के मीडिया प्रभारी श्री प्यारेलाल जुगरण द्वारा बताया गया कि परशुराम सभा सदैव समाज हित राष्ट्र हित में कार्य करती रही है चाहे वह गरीब कन्याओं का विवाह हो तथा गरीब बच्चों की पढ़ाई में योगदान करने में सदैव अग्रिम भूमिका निभाती रही है तथा भविष्य में भी सभा इसी प्रकार के सामाजिक कार्यों को करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रहेगी।
आरती में सभा अध्यक्ष संदीप शास्त्री, महासचिव अरुण शर्मा , राजेश कंडवाल डी०के० मुद्गल , प्यारेलाल जुगरान, आर ०डी०गोनियाल आदि उपस्थित रहे।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *