*श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग व प्रमुख पड़ाव तथा केदारनाथ धाम में विद्युत लाइनों में कहीं फॉल्ट आने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विद्युत आपूर्ति तत्काल सुचारू की जा रही है।*
देव भूमि जे के न्यूज,रुद्रप्रयाग, 19 मई, 2024
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड रुद्रप्रयाग अभिनव रावत ने अवगत कराया है कि दिनांक 17 मई 2024 देर रात्रि के समय कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि गौरीकुंड क्षेत्रांगत विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। सूचना प्राप्त होते ही टीम को रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि अत्यधित विद्युत लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया था तथा केबल भी नष्ट हो गई थी, जिससे फ्यूज को तत्काल ठीक करते हुए केबल को भी बदल दिया गया जिस कार्य में लगभग आधे घंटे का समय लग गया। तथा आधे घंटे तक ही गौरीकुंड के ऊपरी वाले कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि अत्यधिक विद्युत लोड से निपटने के लिए गौरीकुंड में एक नया ट्रांसफार्मर 63 के.वी का लगाया गया है जिससे कि विद्युत भार को बैलेंस किया जा सके। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हो रही है कि गौरीकुंड में कई घंटों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही है जबकि ऐसा नही है केवल आधे घंटे तक ही विद्युत आपूर्ति बाधित रही है तथा विभाग द्वारा आधे घंटे में ही फॉल्ट को ठीक करते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई थी। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि विद्युत आपूर्ति के बाधित होने की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्मिक संबंधित क्षेत्र में पहुंच कर फॉल्ट को 15- 20 मिनट में ठीक कर विद्युत आपूर्ति को सुचारू किया जा रहा है, जिससे कि केदारनाथ धाम में पहुंच रहे तीर्थयात्रियों एवं अन्य उपभोक्ताओं को कोई परेशानी एवं समस्या न होने पाए।