*ऋषिकेश -“अंगदान से बड़ा कोई दान नहीं” – कथूरिया*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 19/05/2024-
मोहन फाउंडेशन एवं लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि द्वारा अंगदान जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल में किया गया। मोहन फाउंडेशन के अंगदान प्रेरक संचित अरोड़ा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत में ब्रेन डेथ (मस्तिष्क मृत्यु) की दर प्रति वर्ष डेढ़ लाख है, जबकि इनमें से मात्र 1400 व्यक्ति ही अंगदान कर दूसरों को जीवनदान देते हैं। शेष प्रतीक्षारत रोगियों में 70% व्यक्ति मौत का शिकार बनते हैं। यदि समय रहते जरूरतमंदों को अंग मिल जाए तो दो व्यक्तियों की आंखों में रोशनी के साथ साथ 8 व्यक्तियों के जीवन को बचा सकते हैं
लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के प्रवक्ता श्री सुरेंद्र कथूरिया ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार से समाज में धार्मिक रूढ़िवादिताएं दूर हो रही हैं। रक्तदान के लिए एक बार कहने पर लोग तुरंत रक्तदान करने के लिए तैयार हो जाते हैं, अपने परिजन के जाने का गम भूलकर नेत्रदान कर देते हैं। दीपक भारद्वाज के संचालन में चले इस कार्यक्रम में डायरेक्टर लक्ष्मण सिंह चौहान, लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग आदि उपस्थित थे।