उत्तराखंड

*नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक में निराश्रित गौवंश से मिलेगा निजात*

देवभूमि जेके न्यूज नगर पंचायत जौंक , स्वर्गाश्रम 3 नवंबर 2023-

नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक जो की पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित है, उक्त क्षेत्र में 24 घंटे यात्रियों की गहमागहमी रहती है और निराश्रित पशुओं के इधर-उधर घूमने के कारण आने जाने वाले स्थानीय और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक के अध्यक्ष माधव अग्रवाल एवं अधिशासी अभियंता मंजू चौहान द्वारा प्रयास किया गया। और इसी कड़ी में आज उक्त क्षेत्र में निराश्रित रूप से घूम रहे गोवंश पशुओं को दून एनिमल वेलफेयर सोसाइटी गौशाला सेलाकुई देहरादून में शरण दिए जाने हेतु परम पूज्य स्वामी गो वंश कृष्ण दास जी महाराज के सहयोग से बीस पशुओं को कामधेनु शक्तिपीठ आनंदवन पथमेड़ा के सहयोग से देहरादून भेजा भेजा गया।

आपको बता दें कि शंकरपुर गौशाला में 1000 से अधिक गोवंशीय पशु निवास करते हैं जिनमें घायल, बीमार, लोगों द्वारा घरों से निकाले गए, इस तरह के पशु शामिल हैं। दून एनीमल वेलफेयर समिति एवं नगर निगम देहरादून द्वारा इन सभी पशुओं के रहने, खाने पीने, उपचार की सभी सुविधाए गोशाला में उपलब्ध करा रखी है।

इस अवसर पर नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक के अध्यक्ष माधव अग्रवाल, अधिशासी अभियंता मंजू चौहान सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक, कर्मचारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *