ऋषिकेश

*विधिक जन जागरूकता शिविर में महिलाओं व बच्चों को दी कानूनी अधिकारों की जानकारी*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,01/06/2024-

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में आयोजित विधिक जन जागरूकता शिविर में महिलाओं व बच्चों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। साथ ही जून माह में पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी की ओर से नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के सभागार में विधिक जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सीनियर सिविल जज/सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने महिलाओं व बच्चों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आमजन का सहयोग प्राप्त करने व जागरूक करने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी से जून माह में पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता पर कार्य करने आह्वान किया। बताया कि इसके तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में आगामी 05 जून को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, साथ ही व्यापक स्तर पर वृक्षारोवण कार्यक्रम किया जाएगा।
मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी से राजपाल मियां, अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर, जितेंद्र सिंह सजवाण, जिला विधिक पीएलवी सरिता कोठियाल, उषा कैंतुरा, सफाई सुपरवाइजर महिपाल, राजू, बाबू सिंह, मायाराम, मनोज, मुकुल आदि उपस्थित थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *