*चिकित्सा शिविर में भारी संख्या में लोगों ने कराया ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण।*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 01/06/2024-
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सहयोग से हर माह के पहलें और तीसरे शनिवार को संचालित होने वाले कैंप के अनतर्गत आज जून के पहले शनिवार को शिरडी साई धाम में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में जनरल फिजिशियन, नेत्र विषेशज्ञ, ईएनटी डॉक्टर एवम फिजियोथेरेपी डॉक्टर की टीम ने रोगीयो का परीक्षण किया।लगभग 65 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। शिविर की कमान एम्स के जीरियाट्रिक विभाग की विभागाध्यक्ष डा मीनाक्षी धर के नेतृत्व में होती है। शिविर में लाल पैथ लैब के सहयोग से रक्त जांच कैम्प का भी आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त मर्म तकनीक द्वारा डा पवन कुमार एवम डा नारायणी के सहयोग से लोगों का निशुल्क इलाज किया गया। एम्स के सौजन्य से आयोजित इस कैंप में नगर के कई वरिष्ठ नागरिक एवम अन्य लोग लाभान्वित हो रहे हैं। नगर के लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी सुविधा है ।इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन,महासचिव एस पी अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक रस्तोगी,कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन, सत्येन्द्र शर्मा, अशोक थापा, नरेश गर्ग, प्रदीप कुमार गुप्ता,हर चरण सिंह,वेद प्रकाश ढींगरा, सुरेंद्र आहुजा,लोकेश कटारिया, संजय कपूर, डा विजय गुप्ता एच एस असवाल , प्रमोद सतीजा,हरीश आनन्द, दिनेश शर्मा,ओ पी मुलतानी, सत्य प्रकाश गुप्ता श्याम सिंह,आदि उपस्थित रहे।