*ऋषिकेश/लक्ष्मण झूला -करीब ₹ 70000 हजार की चरस के साथ दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा*
देव भूमि जे के न्यूज,06/06/2024-
*लक्ष्मणझुला पुलिस ने कुल 260 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्तों को दबोचा*
*नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के दौरान मिली बड़ी कामयाबी*
*देवभूमि को नशामुक्त करने का हमारा प्रयास लगातार जारी .SSP पौड़ी*
*थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में नशा तस्करी को रोकने के लिए पौड़ी एसएसपी द्वारा जनपद पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए थे कि नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए जिसके अंतर्गत पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों का सार्थक परिणाम दिखने लगा है ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंर्तगत प्रभारी निरीक्षक लक्षमण झूला के नेतृत्व में पुलिस ने कल दिनांक 06.06.24 को बड़ी सफलता हासिल करते हुए 70,000 कीमत की चरस के साथ दो ड्रग डीलर को दबोचने में सफलता हासिल की गई।
चेकिंग के दौरान अचानक पुलिस टीम ने अभियुक्त 1. हिम्मत 2 राजेश को बैराज बायपास के पास से पकड़ा जिनके पास से अवैध चरस बरामद हुई , पूछताछ में पता चला कि अभि0गण चरस पीने के आदी है तथा ऋषिकेश में xyz नाम के व्यक्ति से चरस लेकर ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला मुनि की रेती आदि जगहों में फुटकर में बेच देतें है जिससे अपने पीने का शौक भी पूरा हो जाता है और अच्छी कमाई भी हो जाती है।
अभियुक्तगणों के खिलाफ थाना लक्ष्मणझुला में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।
*अभियुक्तों का विवरण-
1- राजेश कुमार पुत्र वंशराज 51 वर्ष निवासी मीरानगर idpl ऋषिकेश
2.हिम्मत थापा पुत्र जीत सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी किशनगर idpl ऋषिकेश
*विवरण बरामदगी-
1 .अभियुक्त हिम्मत के कब्जे से 151 ग्राम अवैध चरस।
2. अभियुक्त राजेश के कब्जे से 114 ग्राम चरस
2.स्कूटी संख्या UK 14 G 8691
*पुलिस टीम-
. उप निरीक्षक राज विक्रम
.ASi सुशील (ciu)
.हेड कांस्टेबल रोहित
.हेड कांस्टेबल शशिकांत
.कांस्टेबल अभिषेक
. कांस्टेबल अंकुल