उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश-घटिया सजावटी स्ट्रीट लाइटो की जांच व मानकों के अनुरूप कार्य किए जाने को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,07/06/2024-

आज प्रगति विहार वार्ड संख्या-12 में लगाई गयी घटिया सजावटी स्ट्रीट लाइटो की जांच व मानकों के अनुरूप कार्य किए जाने को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया गया।

प्रगति विहार समिति के सचिव संजय नेगी ने बताया कि हमारे क्षेत्र में ओ०एन०जी०सी० की मदद से जो “पल फाउण्डेशन” के द्वारा सजावटी लाईटे लगाई गयी है जिसकी गुणवत्ता मानको के अनुरूप न होने के कारण बरसात में कभी भी कॉलोनी में करंट फैल सकता है. जिससे भारी जानमाल का नुकसान हो सकता है, इनके द्वारा जो बिजली की केबल बिछाई गयी है वह सडको की सतह पर जगह-जगह दिख रही है, और वह बिजल केबल पानी के पाईप लाईन के ठीक उपर डाली गयी है, जिस कारण कभी भी करंट फैल सकता है, और यह केबल जगह-जगह पर नाली के अन्दर भी डाली गयी है, इनके द्वारा फैन्सी बिजली पोल टेडे मेडे लगाये गये है, जोकि कभी भी गिर सकते है, इनकी आधी लाईट जलती ही नही है, और इन पोलो में ढक्कन न लगे होने के कारण कभी भी बच्चो को करंट लगने से जानमाल का नुकसान हो सकता है, साथ ही इनके द्वारा नगर निगम की सारी सड़के छतिग्रस्त कर दी गयी है, जो कि निगम को भारी आर्थिक नुकसान है, और यह सुनने में आया है कि नगर निगम के निर्माण विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता के कारण अब यह आधी अधूरी लाईनो को हस्तान्तरित किया जा रहा है, जिसमें भारी घोटाला छुपा है, अगर भविष्य में किसी भी व्यक्ति को जानमाल का नुकसान उठाना पडता है, तो यह इन मिले हुये निगम अधिकारी/कर्मचारी की संलिप्पत्ता पल फाउण्डेशन के साथ मानी जायेगी, और कानूनी कार्यवाही के लिये भी उत्तरदायी होगें, इन घटिया सजावटी स्ट्रीट लाईटो के निर्माण कार्य की शीघ्र जांच हो और कार्यवाही हो। . इस मौके पर इस मौके पर राकेश सिंह, नरेंद्र कंडारी, बृजनंदन कोटियाल, नीरज अग्रवाल, थपलियाल, शेर सिंह, राजेश, शूरवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *