उत्तराखंडदेहरादून

*किसानों को परंपरागत तथा जैविक खेती की ओर करें प्रोत्साहित-कृषि मंत्री*

देव भूमि जे के न्यूज 24/06/2024-
देहरादून (देशयोगी रविंद्र कौशिक)। उत्तराखंड के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि किसानों को परंपरागत तथा जैविक खेती की ओर प्रोत्साहित किया जाय। उन्होंने केंद्र पोषित योजनाओं, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, सम मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, रेनफेड एरिया डेवलपमेंट, सममिशन ऑन एग्रीकचर मैकेनाइजेशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, स्वाईल हैल्थ मैनेजमेंट, स्वाईल हैल्थ कार्ड आदि योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।

बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत, 296 स्टोर खुल चुके हैं। मंत्री ने अधिकारियों को बंदरों समेत दूसरे वन्य जीवों से फसल क्षति की समस्या के निराकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए ठोस नीति बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज एरोमा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इसलिए इस सेक्टर में किसानों को अधिक से अधिक जोड़े जाने हेतु प्रयास किए जाए। उन्होंने तराई वाले क्षेत्रों में मक्के की खेती हेतु किसानों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों ने अवगत कराया कि ऊधमसिंह नगर जनपद के सितारगंज, काशीपुर, खटीमा में मक्के के उत्पादन को बढ़ाने हेतु कार्य किया जा रहा है।

कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि एवं ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित योजनाओं को क्लब कर सुनियोजित ढंग से कार्य किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को बीज, दवाइया कैलेंडर के अनुरूप वितरण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को क्लास्टर आधारित खेती को बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जिन लाभार्थियों को ई-केवाईसी नहीं हो पाई है,उनकी ई-केवाईसी कराने के भी निर्देश दिए।

बैठक में, सचिव, कृषि, विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव, कृषि, आनंद स्वरूप, कृषि महानिदेशक, रणवीर सिंह चौहान, निदेशक केसी पाठक, कैप डायरेक्टर डॉ. नृपेंद्र चौहान सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *