*एसआरएचयू में आयोजित ‘एचपीएल-2024’ ट्रॉफी पर हिमालयन क्लब ने जमाया कब्जा*
देव भूमि जे के न्यूज,-02-JULY-2024,डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता हिमालयन प्रीमियर लीग-2024 पर हिमालयन क्लब ने कब्जा किया। खिताबी भिडंत में हिमालयन क्लब ने कार्डियो-11 की टीम को 08 विकेटों से करारी शिकस्त दी। अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना ने दोनों टीमों के खिलाडियों को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दी।
एसआरएचयू रिक्रेएशन क्लब की ओर से आयोजित हिमालयन प्रीमियर लीग-2024 का आयोजन किया गया। स्टाफ व फैकल्टी के लिए आयोजित एचपीएल टूर्नामेंट करीब डेढ़ महीने तक संचालित किया गया। इसमें संस्थान के विभिन्न विभागों की दो दर्जन से ज्यादा टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में कार्डियो-11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। हिमालयन क्लब की गेंदबाजी के आगे कार्डियो-11 के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया। कार्डियो टीम के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया। 9.5 ओवर में ही कार्डियो-11 की टीम महज 35 रन बनाकर ढेर हो गई। वहीं, गेंदबाजी के बाद हिमालयन क्लब के बल्लेबाजों का भी जलवा रहा। 6.1 ओवर में महज दो विकेट खोकर हिमालयन क्लब ने लक्ष्य हासिल कर लिया। हिमालयन क्लब के अंकुर मैन ऑफ द मैच रहे। अंकुर ने तीन ओवर में महज चार रन देकर चार विकेट झटके। एचपीएल-2024 के बेस्ट बैट्समैन शुभम नेगी व बेस्ट बॉलर आशीष रहे।
एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने विजेता टीम हिमालयन क्लब को 25 हजार रुपए जबकि उपविजेता कार्डियो-11 को 18 हजार रुपए चेक, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। ‘हिमालयन क्लब’ को सराहनीय प्रदर्शन के साथ ही सभी भाग लेने वाली टीमों को उनकी अटूट खेल भावना और खेल कौशल के लिए बधाई दी। डॉ.प्रकाश केशवया, रुपेश महरोत्रा, डॉ.विनीत मेहरोत्रा, डॉ.विनीश अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। प्रमोद बोला और शंकर अंपायर की भूमिका निभाई। टूर्नामेंट के संचालन में अमरेंद्र चौधरी, पवन बलोदी, देवपाल सिंह, अशोक नेगी, देव सिंह, प्रमोद गरकोटी, शुभनेश कुकरेती आदि ने सहयोग दिया।