*प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जल संरक्षण का नाटक के जरिए दिया संदेश*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,दिनांक 9 जुलाई 2024 ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के रोटरेक्ट क्लब द्वारा प्राइमरी स्कूल खरासरोत्त का शैक्षणिक भ्रमण किया गया, जिसमें ओ आई एम टी रोटरेक्ट क्लब के छात्र-छात्राओं द्वारा प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के ऊपर एक नाटक की प्रस्तुति की गई एवं दूसरी तरफ शिक्षा का महत्व के ऊपर भी एक अन्य नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न किरदारों को निभाते हुए प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण एवं शिक्षा के महत्व को समझाया। इसके पश्चात रोटरेक्ट क्लब ओआईएमटी के छात्र-छात्राओं ने सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरित करी छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने यह शपथ भी ली कि भविष्य में वह जल संरक्षण अवश्य करेंगे एवं अपने जीवन में शिक्षा को विशेष महत्व देंगे जिससे आगे चलकर वह अपनी शिक्षा को बढ़ाते हुए समाज के लिए कुछ उत्कृष्ट कार्य करेंगे इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर नवीन द्विवेदी ने सभी छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की इसके साथ ही रोटरेक्ट क्लब ओआईएमटी के अध्यक्ष अग्रिम गोयल एवं वाइस प्रेसिडेंट वसुंधरा त्रिपाठी, सेक्रेटरी क्रिस भूटयानी, एवं कोषाध्यक्ष ध्रुव बंसल ने सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।
नाटकों के किरदारों को
प्रणव भंडारी
अंजली वर्मा
अक्षिता बिष्ट
शर्द्धा उपाध्याय
शुभम शर्मा
क्रिश भूटयान
ध्रुव बंसल
वसुंधरा त्रिपाठी
अग्रिम गोयल
ने निभाया।