*नंदिनी फाऊंडेशन ऋषिकेश द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए 6 दिवसीय ऐतिहासिक सांस्कृतिक यात्रा 20 नवंबर 2023 से होगा शुरू*
देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश -6 नवंबर 2023 को नंदिनी फाऊंडेशन ऋषिकेश द्वारा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023 में से ससम्मान उत्तीर्ण एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए 6 दिवसीय ऐतिहासिक सांस्कृतिक जानकारी का अध्ययन करने हेतु शैक्षिक भ्रमण का आयोजन कर रही है।
जो 20 नवंबर 2023 से 26 नवंबर 2023 तक संपादित किया जाएगा जिसमें दिल्ली ,जयपुर, आगरा, मथुरा ,वृंदावन का भ्रमण कराया जाएगा ।उक्त भ्रमण के विषय में जानकारी देते हुए नंदिनी फाउंडेशन के संस्थापक श्री हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि सुझाव एवं सहमति हेतु शैक्षिक भ्रमण में जाने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अभिभावकों से शैक्षिक भ्रमण के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई और उनकी सहमति प्राप्त की गई।जिसमें शैक्षिक भ्रमण संबंधित संपूर्ण जानकारियां अभिभावकों को दी गई तथा उनके सुझाव मांगे गए ।इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं को ऐतिहासिक सांस्कृतिक महत्व के शहरों का भ्रमण एवं क्षेत्रीय अध्ययन करवाना है ।जिससे छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो।इस अवसर पर नंदिनी फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण शर्मा जी, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ,सुनील दत्त थपलियाल, रंजन अंथवाल संजीव कुमार एवं अभिभावक कुलदीप, मनोरमा ,कांति, मनवीर सिंह, शांति देवी ,सविता देवी ,मंजू गुप्ता ,लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे ।