*कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 05 करोड़ 50 लाख की जमीनी धोखाधड़ी करने वाले शातिर अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने खिलायी जेल की हवा।*
देव भूमि जे के न्यूज,(पौड़ी गढ़वाल)21/07/2024-दिनांक 16.05.2024 थाना लक्ष्मणझूला में आवेदक रविन्द्र मिश्रा पुत्र ताराचन्द्र मिश्रा निवासी गली न0-5 हरिपुरकलां जनपद हरिद्वार ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि जिसमे आवेदक द्वारा अपनी जमीन मोहनचट्टी रोड घटटूघाट पर बने रिजॉर्ट H2O HOSPITALITY (सुखम रासा) को अपने मित्र अभियुक्त चेतन सिंह नेगी को देखरेख हेतु दिया गया था व कुछ समय बाद आवेदक अपने रिजॉर्ट में पहुंचे तो पता चला कि चेतन सिंह द्वारा आवेदक के रिजॉर्ट पर कब्जा करते हुये धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर किसी अन्य व्यक्ति को लीज पर दे दिया गया है तथा आवेदक के आपत्ति करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0- 27/2024, धारा 420, 441, 467, 468, 471, 506 भादवि बनाम चेतन सिंह नेगी पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता को देखते हुये मामले की स्वयं मॉनिटरिंग कर शीघ्र घटना का अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 20.07.2024 को अभियुक्त चेतन सिंह नेगी को थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
*नाम पता अभियुक्तः-
1- चेतन सिंह नेगी जयवन्त सिंह नेगी निवासी पदमपुर सुखरो थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल हाल पता फ्लेट नम्बर 804 टावर नम्बर 8 , निराला स्टेट , टेक जोन 4 , नोएडा एक्सटेंशन ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश ,
*पुलिस टीमः-
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार
2. आरक्षी राजेन्द्र।