एन.डी.एस. के वार्षिक खेल उत्सव के दूसरे दिन सदनों के मध्य रहा कड़ा मुकाबला
देव भूमि जे के न्यूज,07/11/2023-
निर्मल आश्रम दीप माला पब्लिक स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव के दूसरे दिन ट्रैक एवं मैदानी प्रतिस्पर्धाओं पर सभी की निगाहें रही । अपने सदन को विजेता बनाने के लिए खिलाड़ियों की परस्पर जद्दोजहद ने खेलों को और भी रोमांचक बना दिया ।
ग्रुप बी 800 मी. बालक वर्ग में अंबर, आयुष राणा व आदित्य सजवाण एवं बालिका वर्ग में कृतिका ,शैलजा और श्रेया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ग्रुप ए 110 मीटर बाधा दौड़ में जबरदस्त टक्कर के पश्चात आशीष ,प्रियांशु राणा एवं अमृत सिंह ने क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक पर अपना अधिकार जमाया ।
मैदानी खेलों में ऊंची कूद ग्रुप ए बालक वर्ग में विकास , निखिल ,आशीष रावत एवं बालिका वर्ग में प्राची ,जसलीन, जाह्नवी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर अपना कब्जा जमाया।
ऊंची कूद ग्रुप बी बालक वर्ग में तन्मय, आयुष ,विनायक एवं बालिका वर्ग में आरुषि , अंकिता ,जाह्नवी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद ग्रुप सी के बालक वर्ग में अभिनव, अनुभव एवं समर ने प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा लंबी कूद ग्रुप ए में बालिका वर्ग में अनुष्का, प्राची, जाह्नवी एवं बालक वर्ग में निखिल, अश्विन एवं सक्षम ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। शारीरिक शक्ति का प्रदर्शन करने वाली गोला फेंक प्रतियोगिता में ग्रुप बी बालक वर्ग के आदित्य राना, श्रेयस रुद्राक्ष एवं बालिका वर्ग में अक्षिता, प्रियांशी, आकांक्षी ने क्रमशः स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक जीता ।
गोला फेंक ग्रुप ए बालक वर्ग में तन्मय रुद्राक्ष रमनीक एवं बालिका वर्ग में रिया अदिति एवं तनीषा ने विक्ट्री स्टैंड पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त कर सम्मान पाया ।
4 * 100 रिले रेस ग्रुप बी के बालक वर्ग में नचिकेता, ध्रुव एवं अभिमन्यु तथा बालिका वर्ग में नचिकेता, ध्रुव तथा अभिमन्यु सदन ने क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया ।सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र साइकिल रेस ग्रुप डी बालक वर्ग में अंशुमन, आयुष राणा एवं आदित्य तथा बालिका वर्ग में रिया ,जानवी एवं रिद्धि ने क्रमशः स्वर्ण ,रजत एवं कांस्य पदक अपने नाम किया।
ग्रुप डी 200 मीटर बालक वर्ग में अक्षित ,अक्षत, अनमोल एवं बालिका वर्ग में अनुष्का ,आरोही ,वंशिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सेक रेस बालक वर्ग में तन्मय, केशव, आरव एवं बालिका वर्ग में कशिश, निकिता एवं ओजस्वी ने क्रमशः स्वर्ण ,रजत एवं कांस्य पदक जीतकर सम्मान प्राप्त किया। विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार श्रीमती रेणु सूरी ने विजयी खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।