*OIMT के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार राठी ने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं, CUET (UG) 2025 के लिए किया मार्गदर्शन*
देव भूमि जे के न्यूज -ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (OIMT) के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार राठी ने इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ देने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह परीक्षा उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक भविष्य की नींव रखेगी, इसलिए वे पूरी एकाग्रता और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें।
डॉ. राठी ने विशेष रूप से उन छात्रों का मार्गदर्शन किया जो हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर या इससे संबद्ध अन्य संस्थानों में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इन विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 देना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा के माध्यम से छात्र विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता प्राप्त कर सकेंगे।
CUET (UG) 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 1 मार्च 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 23 मार्च 2025
OIMT द्वारा निशुल्क सहायता सेवा उपलब्ध
डॉ. प्रवीण कुमार राठी ने बताया कि CUET (UG) 2025 के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की सहायता हेतु ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (OIMT) विशेष निशुल्क सहायता सेवा उपलब्ध कराएगा। यदि किसी भी छात्र-छात्रा को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में कठिनाई होती है, तो OIMT की प्रवेश समिति उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी और संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगी।
उन्होंने छात्रों को यह भी सलाह दी कि वे परीक्षा की तैयारी के लिए अभी से सुनियोजित रणनीति अपनाएँ, पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझें और समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा,
“आपका उज्ज्वल भविष्य आपके प्रयासों पर निर्भर करता है। सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से आप अपने लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।”
OIMT सभी इच्छुक विद्यार्थियों को CUET (UG) 2025 से संबंधित जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर है। इच्छुक छात्र संस्थान में आकर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Press Release
**OIMT Director Dr. Praveen Kumar Rathi wishes best wishes to 10th and 12th board examinees, guided for CUET (UG) 2025*
Dr. Praveen Kumar Rathi, Director, Omkaranand Institute of Management and Technology (OIMT) extended his heartiest wishes to all the students appearing for the 10th and 12th class board examinations this year. Motivating the students, he said that this examination will lay the foundation of their academic and professional future, so they should move towards their goal with full concentration and confidence.
Dr. Rathi especially guided those students who want to take admission in undergraduate level courses in Hemvati Nandan Bahuguna Central Garhwal University, Srinagar or other institutions affiliated to it. He informed that it will be mandatory to take the Common University Entrance Test (CUET-UG) 2025 for admission in these universities. Through this examination, students will be able to get eligibility for admission in various undergraduate courses.
CUET (UG) 2025: Important Dates
Online application starts: 1 March 2025
Last date for online application: 23 March 2025
Free support service available by OIMT
Dr. Praveen Kumar Rathi informed that Omkaranand Institute of Management and Technology (OIMT) will provide special free support service to help the students applying for CUET (UG) 2025. If any student faces difficulty in filling the online application form, the admission committee of OIMT will provide them full support and provide complete information.
He also advised the students to adopt a well-planned strategy for the preparation of the exam from now on, understand the syllabus well and pay special attention to time management. Encouraging the students, he said, “Your bright future depends on your efforts. With the right guidance and hard work, you can easily achieve your goals.”
OIMT is always ready to provide information and guidance related to CUET (UG) 2025 to all interested students. Interested students can also get information in this regard by visiting the institute.