उत्तराखंड

*हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर, करीब 200 रोगियों ने उठाया लाभ*

देव भूमि जे के न्यूज,23-JULY-2024,डोईवाला- हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की ओर से ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र गौहरीमाफी रायवाला में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें करीब 200 रोगियों ने स्वास्थ्य जांच शिविर में परामर्श प्राप्त किया।

स्वामी राम हिमालयन विश्ववविद्यालय (एसआरएचयू) में संस्थापित हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से गौहरीमाफी रायवाला में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जनरल मेडिसिन विभाग से डॉ.शेखर कुशवाहा, बाल रोग विभाग से डॉ.सोनम अग्रवाल, नेत्र रोग विभाग से डॉ.छवि गर्ग, जनरल सर्जरी से डॉ.एश्वर्या नेगी, स्त्री रोग विभाग से डॉ.वंदना राजपूत, त्वचा रोग विभाग से डॉ.ऋतु, ईएनटी से डॉ.अंतरा पंत व डेंटल सर्जरी से डॉ.रेनू परमार ने स्वास्थ्य शिविर में आए करीब 200 रोगियों को स्वास्थ्य परामर्श दिया। शिविर में आए रोगियों का पंजीकरण सहित शुगर, बीपी, हिमाग्लोबिन सहित विभिन्न जांचें निशुल्क की गई।
शिविर की खासियत रही कि फैमिली एडोपशन प्रोग्राम के तहत एमबीबीएस छात्र-छात्राएं भी ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिविर में लेकर आए।
शिविर के संचालन में डॉ.अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ.अभय श्रीवास्तव, डॉ.चिराग जोशी, डॉ.अवनी गुप्ता, डॉ. वैभव राणा ने शिविर संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *